बार-बार खुजाते रहते हैं सिर तो अब ना हों परेशान, इन 5 चीजों को लगाने पर ही मिल जाएगी राहत

Scalp Itching Home Remedies: सिर में कई कारणों से खुजली महसूस हो सकती है और असहजता के साथ-साथ शर्मिंदगी का कारण भी बन जाती है. ऐसे में बेहद जरूरी है कि समय रहते इस स्कैल्प की खुजली को दूर किया जाए. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Scalp Itching: इस तरह दूर होगी सिर की खुजली. 

Hair Care: कई बार बालों में जूं या रूसी ना हों तो भी सिर में खुजली होने लगती है. यह खुजली इतनी ज्यादा होती है कि किसी और के सामने सिर खुजाने पर भी मजबूर होना पड़ जाता है. असल में स्कैल्प में होने वाला इंफेक्शन (Fungal Infection) या कभी-कभार हो जाने वाले दानों के चलते भी सिर खुजाने लगता है. ऐसे में स्कैल्प की खुजली को दूर करने के लिए तरह-तरह के उपाय खोजने पड़ते हैं. लेकिन, अब आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे 5 घरेलू नुस्खे जो कुछ ही देर में इस सिर की खुजली (Scalp Itching) को दूर करके आपको राहत देंगे. 

Diabetes Diet: क्या कच्ची सब्जियां खाकर दूर हो सकती है डायबिटीज की दिक्कत, जानिए कितना असरदार है यह खानपान

सिर की खुजली के घरेलू उपाय | Scalp Itching Home Remedies 

बेकिंग सोडा 

सिर में छोटे-छोटे फंगस पनपने से भी स्कैल्प में खुजली महसूस होने लगती है. इससे छुटकारा दिलाने में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुणों वाला बेकिंग सोडा (Baking Soda) बेहद काम का साबित होता है. इसका इस्तेमाल करना भी आसान है. एक कटोरी में 2 चम्मच भरकर बेकिंग सोडा डालें और उसमें जरूरत के अनुसार पानी मिलाकर पतला पेस्ट बनाएं और बालों में उंगलियों की मदद से लगाएं. इसे 15 मिनट सिर पर लगे रहने दें और फिर बालों को धो लें. अगर खुजली एक बार में दूर ना हो तो इसे आप हफ्ते में 3 बार लगा सकते हैं. रोजाना इसका इस्तेमाल ना करें. 

नारियल का तेल 


सिर की खुजली को दूर करने के लिए नारियल के तेल (Coconut Oil) को हल्का गर्म कर लें. अब इस तेल में रुई डुबाएं और सिर की जड़ों में अच्छी तरह लगा लें. रातभर तेल को सिर में रहने जें और अगली सुबह बाल धो लें. इस तरह ऑयलिंग करने पर सिर की खुजली (Scalp Itching) दूर होती है. ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि नारियल के तेल में एंटी-फंगल गुण भी पाए जाते हैं. 

Advertisement

नींबू का रस 


सिर की खुजली के लिए नींबू के रस (Lemon Juice) का सावधानी से इस्तेमाल किया जाता है. सिर पर फोड़े-फुंसी हों तो नींबू का रस ना लगाएं. सबसे पहले एक कटोरी लें और उसमें नींबू का रस निचौड़ लें. इसके बाद 10 मिनट तक इसे सिर पर लगाए रखने के बाद बालों को अच्छी तरह धो लें. 

Advertisement

एलोवेरा 


इस नुस्खे के लिए एलोवेरा का गूदा या फिर एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) का इस्तेमाल किया जा सकता है. सबसे पहले एलोवेरा की ताजा पत्ती से गूदा निकालकर उसे हाथों से सिर पर लगाएं. इसके बाद सिर की मसाज करें. अब 15 से 20 मिनट तक इसे बालों पर लगाए रखने के बाद धो लें. 

Advertisement

प्याज का रस 


बालों की अनेक समस्याओं को दूर करने में प्याज के रस का इस्तेमाल किया जाता है. सिर की खुजली को दूर करने में भी यह रस अच्छा असर दिखाता है. आपको बस इतना करना है कि प्याज को घिसकर और निचौड़कर उसका रस निकाल लेना है और बालों पर लगाना है. स्कैल्प की हल्के हाथ से मसाज करने के बाद इसे सिर पर लगभग 15 मिनट रखने के बाद धो लें. 

Advertisement

स्किन का ख्याल ना रखने पर त्वचा दिख सकती है 20 साल बूढ़ी, इन 7 तरीकों से करें समय से पहले दिखने वाले Wrinkles को दूर 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Ganesh Chaturthi 2022: सोनू सूद ने परिवार संग दी गणपति बप्पा को विदाई

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने बंद किया हमले का अलर्ट जानें कैसे हैं ताजा हालात
Topics mentioned in this article