पतले बालों को बनाना चाहते हैं मोटा और घना तो इन 4 चीजों को लगाना कर दीजिए शुरू, Thick Hair पा लेंगे आप

Hair Thinning: घर की ही चीजों को इस्तेमाल करके बालों का पतलापन दूर किया जा सकता है. जानिए किस तरह होंगे बाल घने. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Thin Hair Home Remedies: पतले बालों को मोटा बनाने में मदद करते हैं कुछ नुस्खे.

Hair Care: बाल घने और मोटे होते हैं तो देखने में भी सुंदर लगते हैं. लेकिन, अक्सर ही झड़ते-झड़ते बाल बेहद पतले हो जाते हैं. ऐसे में इन पतले बालों (Thin Hair) को मोटा करने के लिए लोग क्या नहीं करते. लेकिन, जबतक सही और असरदार नुस्खे ना आजमाए जाएं बालों पर असर नहीं पड़ता. यहां ऐसे ही कुछ घरेलु उपायों का जिक्र किया जा रहा है जिन्हें बालों के लिए बेहद असरदार माना जाता है. इन नुस्खों का इस्तेमाल आसान है और इनसे बालों के झड़ने (Hair Fall) की दिक्कत दूर होगी और पतले बाल घने होने लगेंगे. साथ ही, ये नुस्खे नए बाल उगाने में भी मदद करते हैं. 

शैंपू ही नहीं बल्कि इन 4 देसी चीजों से भी धो सकते हैं बाल, सिर की हो जाती है अच्छी सफाई  

पतले बालों के घरेलू उपाय | Home Remedies For Thin Hair 

अंडा लगाकर देखें 

बालों को मजबूती देने और घना बनाने के लिए अंडे का इस्तेमाल किया जा सकता है. अंडे बालों को प्रोटीन देते हैं और जरूरी पोषक तत्व भी जिनसे बालों का टेक्सचर भी बेहतर हो जाता है. अंडे (Egg) को जस का तस बालों पर 20 मिनट लगाकर रखें और फिर धो लें. हफ्ते में 2 बार इस नुस्खे को आजमाया जा सकता है. 

Advertisement

त्वचा पर सोने सा सुनहरा निखार पाने के लिए लगा लीजिए दादी का सुझाया यह उबटन, चेहरा दमक उठेगा 

आंवला आएगा काम 

बालों की देखरेख में अक्सर ही आंवला का इस्तेमाल किया जाता है. आंवला से बालों को एक नहीं बल्कि कई गुण मिलते हैं जो बालों के लिए फायदेमंद साबित होते हैं. आंवला और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाएं. जब पेस्ट गाढ़ा बन जाए तो इसे सिर पर लगाएं और कुछ देर बाद हेयर वॉश करें. 

Advertisement
मेथी के दाने 

पीले मेथी के दाने बालों की सेहत को अच्छा रखते हैं. मेथी के दाने (Fenugreek Seeds) रात में भिगोएं और सुबह पीस लें. मेथी पीसने पर जो पेस्ट बने उसे बालों पर आधा घंटा लगाए रखने के बाद धो लें. बालों को जड़ों से सिरों तक पोषण देते हैं मेथी के दाने. 

Advertisement
नारियल तेल और करी पत्ता 

एक कटोरी में नारियल का तेल लें और उसे आंच पर रख दें. अब इसमें करी पत्ते (Curry Leaves) डालें और कुछ देर पकाने के बाद आंच बंद कर दें. ध्यान रहे कि करी पत्ते पककर काले हो जाएं. इस तेल को हल्का ठंडा करने के बाद सिर की चंपी करें. हफ्ते में 2 से 3 बाद इस तेल से चंपी करें और एक से डेढ़ घंटे बाद सिर धो लें. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi में आज कच्ची कॉलोनियों में लोग सम्मानजनक जिंदगी जी रहे- Arvind Kejriwal
Topics mentioned in this article