Moradabad के करीब हैं कुछ खास टूरिस्ट डेस्टिनेशंस, वीकेंड पर घूमने का बना सकते हैं प्लान

Weekend Trip: वीकेंड पर शोर्ट ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो मुरादाबाद के पास स्थित कुछ जगहों की सैर पर निकल सकते हैं. इन टूरिस्ट डेस्टिनेशंस का अपना ही अलग मजा है. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Moradabad Tourist Destinations: मुरादाबाद से करीब हैं घूमने की ये जगहें. 

Travel: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के आस-पास कई खूबसूरत जगहें हैं जहां कि सैर पर निकला जा सकता है. इन टूरिस्ट डेस्टिनेशंस (Tourist Destinations) पर कहीं एतिहासिक इमारतें देखने को मिलेंगी तो कहीं प्राकृतिक छटा से मन भर उठेगा. मुरादाबाद (Moradabad) से इन जगहों पर पहुंचने में कितना समय लगेगा यह भी आप यहां जान सकते हैं. वीकेंड यानी शनिवार और रविवार के दिनों में यहां थोड़ी बहुत भीड़ जरूर मिल सकती है लेकिन घूमने-फिरने पर आपका दिन जरूर बन जाएगा. तो देर किये बिना जल्दी से कर लीजिए शॉर्ट ट्रिप की तैयारी. 

प्याज को बालों पर एक नहीं बल्कि कई तरीकों से कर सकते हैं इस्तेमाल, जानिए Hair Growth के लिए कैसे लगाएं Onion 

मुरादाबाद के आस-पास घूमने की जगहें | Tourist Destinations Near Moradabad 

अल्मोड़ा


मुरादाबाद से 5 किलोमीटर दूर स्थित अल्मोड़ा (Almora) की सैर पर निकला जा सकता है. अल्मोड़ा के आसपास केसर देवी मंदिर, नंदा देवी मंदिर और कटारमल सूर्य मंदिर आदि स्थित हैं. यहां पहुंचकर वादियों का मजा तो लिया ही जा सकता है, साथ ही शांतिपूर्ण समय व्यतीत करने के लिए भी यह जगह परफेक्ट हैं. 

ताजमहल 

आगरा स्थित ताजमहल पहुंचने में मुरादाबाद से 4 घंटों के आसपास का समय ही लगता है. अक्टूबर से मार्च के बीच का महीना ताजमहल घूमने के लिए सबसे अच्छा हैं. ताजमहल घूमने आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ भी जा सकते हैं. अगर आप अबतक ताजमहल नहीं गए हैं तो अब अच्छा समय है वीकेंड पर आगरा ट्रिप (Agra Trip) प्लान करने का. 

हरिद्वार 


धार्मिक कारणों से ही नहीं बल्कि घूमने-फिरने और वीकेंड का आनंद लेने का लिए भी हरिद्वार जाया जा सकता है. यहां नदी के घाट पर बैठकर समय बिताने पर मन को सुकून मिल जाता है, साथ ही शाम की आरती मन मोह लेती है. मुरादाबाद से सिर्फ 2 घंटे 40 मिनट में ही आप हरिद्वार पहुंच जाएंगे. 

हस्तिनापुर 


अगर आपने महाभारत पढ़ी या देखी होगी तो आप इस जगह से जरूर परिचित होंगे. महाभारत की भूमि कहे जाने वाला हस्तिनापुर गंगा के घाट पर स्थित है. यहां से मेरठ (Meerut) बेहद करीब है और मुरादाबाद से हस्तिनापुर पहुंतचने में 2 घंटे का ही समय लगता है. आसपास के मंदिरों और प्राकृतिक छटा का आनंद लेने यहां जा सकते हैं. 

Advertisement

मसूरी 


मौसम चाहे ठंडियों का हो या फिर गर्मियों का मसूरी जाने का प्लान बनाया जा सकता है. मुरादाबाद से मसूरी 233 किलोमीटर दूर है, यानी यहां पहुंचने में साढ़े चार घंटों का समय लगता है. इस हिल स्टेशन (Hill Station) पर परिवार, दोस्तों या फिर पार्टनर को लेकर जाएं. यहां झरने, नदियां, पहाड़ और हरियाली सबकुछ देखने को मिलेगा. 
 

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News
Topics mentioned in this article