Travel: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के आस-पास कई खूबसूरत जगहें हैं जहां कि सैर पर निकला जा सकता है. इन टूरिस्ट डेस्टिनेशंस (Tourist Destinations) पर कहीं एतिहासिक इमारतें देखने को मिलेंगी तो कहीं प्राकृतिक छटा से मन भर उठेगा. मुरादाबाद (Moradabad) से इन जगहों पर पहुंचने में कितना समय लगेगा यह भी आप यहां जान सकते हैं. वीकेंड यानी शनिवार और रविवार के दिनों में यहां थोड़ी बहुत भीड़ जरूर मिल सकती है लेकिन घूमने-फिरने पर आपका दिन जरूर बन जाएगा. तो देर किये बिना जल्दी से कर लीजिए शॉर्ट ट्रिप की तैयारी.
मुरादाबाद के आस-पास घूमने की जगहें | Tourist Destinations Near Moradabad
अल्मोड़ा
मुरादाबाद से 5 किलोमीटर दूर स्थित अल्मोड़ा (Almora) की सैर पर निकला जा सकता है. अल्मोड़ा के आसपास केसर देवी मंदिर, नंदा देवी मंदिर और कटारमल सूर्य मंदिर आदि स्थित हैं. यहां पहुंचकर वादियों का मजा तो लिया ही जा सकता है, साथ ही शांतिपूर्ण समय व्यतीत करने के लिए भी यह जगह परफेक्ट हैं.
आगरा स्थित ताजमहल पहुंचने में मुरादाबाद से 4 घंटों के आसपास का समय ही लगता है. अक्टूबर से मार्च के बीच का महीना ताजमहल घूमने के लिए सबसे अच्छा हैं. ताजमहल घूमने आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ भी जा सकते हैं. अगर आप अबतक ताजमहल नहीं गए हैं तो अब अच्छा समय है वीकेंड पर आगरा ट्रिप (Agra Trip) प्लान करने का.
धार्मिक कारणों से ही नहीं बल्कि घूमने-फिरने और वीकेंड का आनंद लेने का लिए भी हरिद्वार जाया जा सकता है. यहां नदी के घाट पर बैठकर समय बिताने पर मन को सुकून मिल जाता है, साथ ही शाम की आरती मन मोह लेती है. मुरादाबाद से सिर्फ 2 घंटे 40 मिनट में ही आप हरिद्वार पहुंच जाएंगे.
अगर आपने महाभारत पढ़ी या देखी होगी तो आप इस जगह से जरूर परिचित होंगे. महाभारत की भूमि कहे जाने वाला हस्तिनापुर गंगा के घाट पर स्थित है. यहां से मेरठ (Meerut) बेहद करीब है और मुरादाबाद से हस्तिनापुर पहुंतचने में 2 घंटे का ही समय लगता है. आसपास के मंदिरों और प्राकृतिक छटा का आनंद लेने यहां जा सकते हैं.
मौसम चाहे ठंडियों का हो या फिर गर्मियों का मसूरी जाने का प्लान बनाया जा सकता है. मुरादाबाद से मसूरी 233 किलोमीटर दूर है, यानी यहां पहुंचने में साढ़े चार घंटों का समय लगता है. इस हिल स्टेशन (Hill Station) पर परिवार, दोस्तों या फिर पार्टनर को लेकर जाएं. यहां झरने, नदियां, पहाड़ और हरियाली सबकुछ देखने को मिलेगा.