चाहती हैं पतले बाल भी दिखें घने तो इन टिप्स को आजमाना कर दीजिए शुरू, वॉल्यूम नजर आने लगेगा 

Tips For Thin Hair: पतले बाल सिर पर चपटे नजर आते हैं तो बिल्कुल अच्छे नहीं लगते. इस दिक्कत से छुटकारा पाने में कुछ ट्रिक्स आपके बेहद काम आएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Tips To Increase Hair Volume: इस तरह घने दिखने लगेंगे बाल. 

Hair Care: बाल काफी ज्यादा पतले हों तो उन्हें झाड़कर ना खुला रखा जाता है और ना ही बांधने में अच्छा लगता है. ऐसा इसलिए क्योंकि पतले बाल (Thin Hair) स्कैल्प पर चिपके हुए नजर आने लगते हैं जिससे कोई भी हेयरस्टाइल खिलकर नजर नहीं आ पाता. लेकिन, बालों में वॉल्यूम (Volume) लाने के कुछ कमाल के ट्रिक्स भी हैं जिन्हें आजमाया जा सकता है. आप आम बातों का ख्याल रखकर ही अपने बालों को घना दिखा सकती हैं जिससे अलग-अलग हेयरस्टाइल या खुले बाल भी आप पर फबने लगेंगे. 

चेहरे की झाइयों को दूर करने के लिए लगाएं ये 3 फेस पैक, Pigmentation हो जाएगी गायब

बालों में वॉल्यूम कैसे बढ़ाएं | How To Increase Volume In Hair 

इस तरह करें ब्लो ड्राई 


बाउंसी बाल (Bouncy Hair) पाने के लिए बालों को सामान्य तरीके से ब्लो ड्राई ना करें बल्कि सिर को नीचे करके ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करें. ऐसा करने पर बालों को फुलर और बाउंसी लुक मिलेगा जिससे बाल स्कैल्प से चिपके नजर नहीं आएंगे. बालों में बीच-बीच में उंगलियां फेरते हुए ब्लो ड्राई करें ताकि बालों में और ज्यादा वॉल्यूम दिखे. 

हर दिन ना करें शैंपू 


अगर आप हर दिन शैंपू करेंगी तो आपके बाल खिले-खिले दिखने की बजाय बेजान भी दिख सकते हैं क्योंकि रोज सिर धोने पर स्कैल्प से नेचुरल ऑयल्स निकल जाते हैं. इसलिए सिर धोने (Hair Wash) में 2 से 3 दिनों का अंतराल रखें. 

ड्राई शैंपू आएगा काम 


जिन लोगों के बाल ऑयली होते हैं उन्हें बाल रोजाना धोने पड़ते हैं. लेकिन रोजाना बाल धोने पर बालों का वॉल्यूम चला जाता है. ऐसे में आप ड्राई शैंप का इस्तेमाल कर सकती हैं. ड्राई शैंपू (Dry Shampoo) से बाल ऑयली भी नहीं दिखेंगे और उनमें वॉल्यूम आएगा सो अलग. इस बात का ध्यान रखें कि ड्राई शैंपू के इस्तेमाल के बाद आप ड्रायर चला लें, इससे वॉल्यूम और बढ़ जाएगा. 

रिवर्स वॉश आएगा काम 


बालों को रिवर्स वॉश करने यानी पहले कंडीशनर लगाने और फिर शैंपू से धोने पर भी बालों में वॉल्यूम आ सकता है. इससे बाल पहले से हैवी दिखते हैं और लहराते हुए भी नजर आते हैं. पतले बालों वाली लड़कियां इस ट्रिक को अपना सकती हैं. हॉलीवुड एक्ट्रेस ब्लेक लाइव्ली भी इस तरह से बाल धोना पसंद करती हैं. 

मांग निकालने का तरीका 


बालों को एक ही साइड से हर बार ना बांटे. पार्टिशन की साइड यानी मांग काड़ने वाली साइड बदलते रहने से भी बालों में वॉल्यूम नजर आ सकता है. इससे सिर के एक ही हिस्से से बाल गायब होते हुए भी नहीं लगते. 

Advertisement

दूसरों के सामने बात करने में होती है झिझक, तो इन 5 पर्सनैलिटी डेवलेपमेंट टिप्स को देखें आजमाकर

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
New Delhi Railway Station के Platform Number 14-15 पर बड़ा हादसा
Topics mentioned in this article