Kids health : मां बाप को बस इस बात पर ध्यान देना है कि बच्चे मोटापे का शिकार ना हों.
Parenthood : माता पिता बनना दुनिया की सबसे बड़ी खुशी होती है. इस दिन का इंतजार हर शख्स करता है. लेकिन इसके बाद जो जिम्मेदारियां होती हैं बच्चे की उसको निभाना एक बड़ा टास्क होता है. और जब आप पहली बार माता-पिता बने होते हैं तो आपके दिमाग में कई सवाल होते हैं जिसके जवाब आप कभी अपने घर के बड़े बुजुर्गों से जानने की कोशिश करते हैं तो कभी डॉक्टर से. बच्चों के पालन पोषण को लेकर कुछ सवाल मां बाप के बहुत कॉमन होते हैं जिसके बारे में हम यहां बात करने जा रहे हैं. आखिर वो सवाल कितने वाजिब हैं उसके बारे में बात करेंगे इस लेख में.
माता पिता के कॉमन सवाल
- माता पिता कभी अपने बच्चे के खाने को लेकर परेशान रहते हैं तो कभी पढ़ाई को लेकर. इसके अलावा और किस चीज को लेकर चिंता में रहते हैं उसके बारे में बात करेंगे.
- पहली चिंता माता पिता की होती है बच्चे की हाइट और वजन को लेकर. वो उन्हें दूसरे बच्चों से तुलना करते हैं. जो कि ठीक नहीं है क्योंकि हर बच्चे की बनावट अलग होती है.
- आपको बस इतना ध्यान देना है कि वो शारीरिक रूप से एक्टिव है कि नहीं. अगर आपका बच्चा तेजी से भाग दौड़ लेता है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है.
- दूसरा अगर आपके बच्चे को हर 15-20 दिन पर बुखार आता है तो ये नॉर्मल है इसको लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है. हां बस बुखार या सर्दी 2 से दिन ज्यादा नहीं रहे. और आपके वजन पर फर्क ना पड़े फिर तो ठीक है. तो अब से बस इस बात पर गौर करिए.
- माता-पिता की ये भी चिंता होती है कि उनका बच्चा बात बात पर दवा खाता है. इसका कोई साइड इफेक्ट तो नहीं होगा उसके शरीर पर. तो आपको बता दें कि अगर वो डॉक्टर द्वारा सुझाई गई दवाएं खा रहा है तो उसके साइड इफेक्ट नहीं होंगे क्योंकि बच्चों की कैपेसिटी के हिसाब से ही दवाएं दी जाती हैं.
- मां बाप को बस इस बात पर ध्यान देना है कि बच्चे मोटापे का शिकार ना हों. क्योंकि इसकी वजह से वो कई तरह की गंभीर बीमारी की चपेट में आ जाएंगे. तनाव से भी ग्रस्त हो सकते हैं बच्चे.
Featured Video Of The Day
Nainital: बढ़ती गर्मी से Hill Stations पर Tourists की भीड़, रास्तों में लगा लंबा जाम |Hamaara Bharat