किचन में रखे ये दो मसाले Hair Growth करेंगे अच्छी, बस ऐसे बनाना होगा हेयर पैक, जानिए विधि

Home remedy : यह देसी नुस्खा आपके बालों को कमर तक लंबा कर देगा. फिर हर कोई आपके सुंदर, चमकदार लहराते बालों का राज जानना चाहेगा. लेकिन इस हेयरपैक को कैसे तैयार किया जाएगा इसके बारे में सही जानकारी होनी जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इस hair pack को कैसे तैयार किया जाएगा इसके बारे में सही जानकारी होनी जरूरी है.

Hair Growth pack : अगर आप अपने बाल को ज्यादा सुंदर और आकर्षक बनाना चाहते हैं तो इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं बस अपने खान-पान में बदलाव करना होगा. ज्यादा से ज्यादा आयरन और विटामिन सी फूड खाना होगा. इसके अलावा किचन में रखे मेथी और कलौंजी का इस्तेमाल हेयर पैक के रूप में करना होगा. यह देसी नुस्खा (desi remedy for hair) आपके बालों को कमर तक लंबा कर देंगे. फिर हर कोई आपके सुंदर, चमरदार लहराते बालों का राज जानना चाहेगा. लेकिन इस हेयरपैक को कैसे तैयार किया जाएगा इसके बारे में सही जानकारी होनी जरूरी है.

बाल की लंबाई कैसे बढ़ाएं | How to increase hair length

मेथी कलौंजी हेयर पैक

इसके लिए आपको मेथी दाना, कलौंजी, करी पत्ता और दही चाहिए. अब आप मेथी, कलौंजी और करी पत्ते को दरदरा पीस लीजिए. इसके बाद एक कटोरी में निकालकर दही मिला लीजिए. फिर इसे अपने बालों में लगा लें. इसके बाद आप आधे घंटे में माइल्ड शैंपू से धो लीजिए. फिर हेयर सीरम लगाकर बालों को अच्छे से कॉम्ब कर लीजिए. आप पाएंगे आपके बाल मक्खन की तरह मुलायम हो गए हैं. 

एलोवेरा और अरंडी का तेल पैक

नेचुरल तरीके से हेयरग्रोथ के लिए, एलोवेरा को अरंडी के तेल के साथ मिलाएं. एक कप एलोवेरा जेल लें और उसमें दो बड़े चम्मच अरंडी का तेल मिलाएं। स्कैल्प पर समान रूप से लगाएं और अपने बालों को ढक लें. आप अपने सिर को शावर कैप से ढक सकती हैं और 2-3 घंटे  बाद माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें.  

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
IPL 2025: Kolkata Knight Riders के खिलाफ Punjab Kings ने 16 Runs से जीता मुकाबला | Breaking News
Topics mentioned in this article