विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2018

डल स्कीन से दुखी, तो इन घरेलू उपाय से चुटकियों में पाएं निखरी त्वचा

कुछ ही मिनट में घर बैठे तैयार कर सकते हैं आप ये नुस्खे. कुछ दिन के भीतर ही आपको दिखने लगेगा इसका असर.

डल स्कीन से दुखी, तो इन घरेलू उपाय से चुटकियों में पाएं निखरी त्वचा
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: डल स्कीन की वजह से आप आए दिन परेशान रहते हैं तो अब आपकी परेशानी कुछ ही मिनट में दूर हो सकती है. दरअसल, आज हम आपसे ऐसे ही कुछ घरेलू उपाय साझा करने जा रहे हैं जिसकी मदद से अपने डल स्कीन से छूटकारा पा सकते हैं. आइये जानते हैं कौन से हैं वह उपाय और इसे कैसे घर आजमा सकते हैं आप...

यह भी पढ़ें: डायबिटीज है खतरनाक बीमारी, जानिए इसके कारण और बचाव के बारे में

आलू मसाज भी कारगर 
इसके लिए सबसे पहले आपको आधा आलू उबालकर उसे पेस्ट की तरह तैयार करना होगा. इसके बाद इसमें आपको दो चम्मच दही मिलाना होगा. दोनों को एक साथ मिलाने के बाद आपको इस पेस्ट में आधा नींबू निचोड़ना होगा. इसके बाद इसे कुछ मिनट तक अच्छे से मिलाएं. मिलाने के बाद इसे अपने त्वचा पर लगाएं. लगाने के बाद करीब 20 मिनट तक इसे ऐसी ही छोड़ दे. समय पूरा होने पर इसे ठंडे पानी से धो लें. 

यह भी पढ़ें: क्या आपकी मम्मी भी करती हैं घर की सफाई? रहें सावधान, बढ़ रही है ये बीमारी

कॉफी और हनी का पेस्ट भी आसान तरीका 
दूसरा तरीका कॉफी और हनी का पेस्ट है. इसके लिए आपको पहले एक चम्मच कॉफी पाउडर में दो चम्मच हनी मिलाना होगा. इसके बाद इसपर आप एक चम्मच ठंडा पानी मिलाएं. इस पेस्ट को सही से मिलाने के बाद आप अपने त्वचा पर लगा सकते हैं. इसे करीब आधे घंटे तक चेहरे पर लगाए रहने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें.

VIDEO: अपराध को धर्म से जोड़कर न देखने की अपील. 


इससे आपको कुछ दिन में ही अपने त्वचा में फर्क दिखना शुरू हो जाएगा. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया शरीर के किस हिस्से के बालों को किस तरह हटाना चाहिए, यहां जानिए सही तरीका
डल स्कीन से दुखी, तो इन घरेलू उपाय से चुटकियों में पाएं निखरी त्वचा
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Next Article
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com