Weight Loss की इन गलतियों के कारण वजन घटाने में होती है दिक्कत, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये 6 Mistakes 

Weight Loss Mistakes: कई बार व्यक्ति जाने-अनजाने ऐसी कई गलतियां करने लगता है जो उसे वजन कम नहीं करने देती. अगर आप भी ये गलतियां करते हैं तो इन्हें आज से ही सुधार लीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Mistakes in Weight Loss: इन गलतियों की वजह से ही नहीं घट पा रहा आपका वजन.

Weight Loss: बात जब वजन घटाने की आती है तो आप क्या खा रहे हैं, क्या नहीं खा रहे हैं, कौनसी एक्सरसाइज कर रहे हैं और कौनसी नहीं कर रहे हैं जैसी तमाम चीजें मैटर करने लगती हैं. अगर आप बहुत लंबे समय से वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं और फिर भी आपको कुछ खास परिणाम देखने को नहीं मिल रहे तो इसका एक कारण आपकी कुछ गलतियां (Weight Loss Mistakes) हो सकती हैं जो आपके वजन कम होने के बीच अवरोध पैदा कर रही हैं. जानिए वजन घटाने से जुड़ी वे कौनसी गलतियां हैं जो आपको पतला होने से रोक रही हैं और किस तरह आप उन्हें सुधार सकते हैं. 

इस एक पौधे से सेहत को मिलते हैं कई फायदे, दूर होती हैं शरीर की ये 5 परेशानियां, जान लीजिए आप भी


वजन घटाने में होने वाली गलतियां | Weight Loss Mistakes 

मील स्किप करना 


दिन में कम से कम 3 मील सभी को प्रोपर तरीके से लेने चाहिए. अगर आप वजन घटाने के चक्कर में अपना कोई एक मील जैसे नाश्ता या लंच स्किप (Skip) करते हैं तो यह आपके वजन घटाने के प्रोसेस को स्लो कर सकता है. साथ ही, एक मील स्किप करने के बाद हो सकता है आप अगला मील ज्यादा खा लें जो वजन बढ़ाने (Weight Gain) वाला साबित होने लगे. 

Advertisement

तनाव लेना 


वजन घटाना एक लंबा प्रोसेस है और इसके लिए निरंतर व नियमित होने की जरूरत होती है. अगर आप तनाव लेते हैं तो वजन घटाने में मुश्किल होने लगती है क्योंकि आपका मूड कई हद तक मेटाबॉलिज्म को प्रभावित करता है. 

Advertisement

फाइबर ना लेना 

खाने से फाइबर (Fiber) हटा देने पर वजन तेजी से घटता है यह पूर्णतया सही धारणा नहीं है. फाइबर बेहतर पाचन के लिए बेहद जरूरी है. फाइबर ना लेने पर आपके पाचन तंत्र पर असर पड़ेगा जो वजन घटाने में मुश्किलें पैदा करता है. 

Advertisement

नियमित ना रहना 

किसी भी मकसद को पूरा करने के लिए आपका नियमित रहना या कहें कंसिस्टेंट रहना जरूरी है. आप अपने वर्कआउट या खानपान को लेकर नियमित नहीं रहेंगे तो आपका शरीर भी कनफ्यूज होने लगेगा. 

Advertisement

आधी-अधूरी जानकारी 


वजन कम करने को लेकर अगर आप कोई डाइट (Diet) ले रहे हैं या नया वर्कआउट शुरू कर रहे हैं लेकिन आपको पूरी जानकारी नहीं है तो हो सकता है यह आपके लिए पूरी तरह से अच्छा साबित ना हो. बिना पूरी जानकारी के कोई नई डाइट आदि शूरू करने से जरूरी नहीं कि आपका वजन घटने ही लगे. 

पर्याप्त प्रोटीन ना लेना 

वजन कम करने की डाइट में प्रोटीन की अहम भूमिका है. यह शरीर को ऊर्जा देता है, मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और मसल्स हेल्थ को भी अच्छी रखता है. साथ ही, प्रोटीन की कम मात्रा भी लंबे समय तक पेट भरा होने का एहसास देती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Shri Krishna Janmabhoomi Case पर Supreme Court ने कहा- Survey पर अंतरिम रोक रहेगी जारी |Shahi Eidgah
Topics mentioned in this article