Healthy Food: उठते-बैठते या चलते हुए होता है घुटनों में तेज दर्द तो डाइट में शामिल करें ये 5 फूड, मिलेगी मजबूती और राहत 

Knee Pain Home Remedies: अक्सर घुटनों में दर्द के लिए व्यक्ति ना जाने क्या-क्या जतन करता है लेकिन खाने में सुधार करना भूल जाता है. आप ये गलती बिलकुल ना करें और डाइट में शामिल करें ये फूड.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Knee Pain से निजात दिलाएंगे ये फूड.

Healthy Food: घुटनों में या कहें जोड़ों में दर्द (Joint Pain) कई कारणों से हो सकता है जैसे उम्र का बढ़ना, खानपान में पोषक तत्वों की कमी या फिर गिरने से लगी चोट. अगर आपके शरीर में प्रोटीन या कैल्शियम की कमी है तो ये परेशानी होना लाजिमी ही. इसके अलावा किसी तरह की सूजन या संक्रमण से भी घुटनों में दर्द (Knee Pain) होने लगता है. ये कुछ ऐसे फूड हैं जिन्हें खाने पर आपको घुटनों में होने वाले दर्द से राहत मिल सकती है और बार-बार ये दर्द आपको परेशान करना भी छोड़ देगा.

घुटनों का दर्द कम करने वाले फूड | Foods To Reduce Knee Pain

हल्दी और अदरक (Turmeric and Ginger)

हल्दी और अदरक को उनके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के लिए जाना जाता है. इन्हें सालों से दर्द में राहत के लिए औषधि के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता रहा है. अगर घुटनों में सूजन है तो अदरक और हल्दी खाने पर आपको दर्द से राहत मिलेगी. आप हल्दी वाला दूध, खाने में अदरक और हल्दी डालकर या अदरक की बिना दूध वाली चाय बनाकर भी पी सकते हैं.

दूध (Milk)

दूध या दूध से बने पदार्थों में कैल्शियम और विटामिन डी की भी अच्छी मात्रा होती है जो हड्डियों को मजबूती देती है. आप लो फैट दूध, चीज और दही खा सकते हैं.

मेवे (Nuts)

विटामिन और प्रोटीन से भरपूर मेवे शरीर को जरूरी पोषक तत्व प्रदान करते हैं जो अंदर से मजबूती देने के साथ ही हमें स्वस्थ रखता है. घुटनों में या पैरों में कहीं भी आपको दर्द की शिकायत नहीं होगी.

पत्तेदार सब्जियां (Leafy Vegetables)

ब्रोकोली, केल, पत्ता गोभी, ऐसी पत्तेदार सब्जियां हैं जिन्हें खाने पर आपके शरीर में सूजन पैदा करने वाले एंजाइम्स कम होने लगते हैं. घुटनों में सूजन और संक्रमण को ये सब्जियां कम करती हैं.

फल (Fruits)

संतरा, नींबू, स्ट्रॉबेरी, चेरी आदि ऐसे फल हैं जिनमें लाइकोपीन और विटामिन सी जैसे तत्व पाए जाते हैं जो घुटनों की सूजन को कम करते हैं. आप इन्हें अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.    

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

क्‍यों लोगों ने कम किया एक्‍सरसाइज रूटीन? यास्मीन कराचीवाला से जानें अपने लिए सही एक्‍सरसाइज

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh में शराब के शौकीनों के लिए नया सुविधा, App के जरिए मंगा सकते हैं मनचाही शराब
Topics mentioned in this article