How to Increase Grease in Knees Naturally : बढ़ती उम्र में जोड़ो, हड्डियों और कमर में दर्द शुरू होना लाजिम है. लेकिन ये समस्या कम उम्र में होने लगे तो फिर चिंता का विषय है. आजकल वयस्कों में घुटनों की दर्द (Knee pain) की समस्या आम होती जा रही है हालांकि इसके कई कारण हो सकते हैं, जिसमें से एक है ग्रीस का काम होना है. ग्रीस (Grease) कम होने के कारण चलने, फिरने, उठने, बैठने और लेटने में समस्या होने लगती है. ऐसे में लोग दवाइयों का सेवन करना शुरू कर देते हैं. जबकि इसे घरेलू उपायों (Home remedy) और खाने पीने में सतर्कता बरतकर भी पार पाया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं 3 उपाय घुटनों (remedy for knee Grease) की चिकनाई वापस पाने के लिए.
ऐसे बढ़ाएं घुटनों की ग्रीस
खान पानघुटनों की ग्रीस को ठीक करने के लिए सेहतमंद डाइट लेना बहुत जरूरी है. आपको इस समस्या में विटामिन और मिनिरल से भरपूर डाइट लेनी चाहिए. हरी सब्जियों का सेवन ज्यादा से ज्यादा करना शुरू कर देना चाहिए. आप अपने खानपान में प्याज, लहसुन, ग्रीन टी, जामुन और हल्दी को शामिल कर सकते हैं.
घुटनों के दर्द को ठीक करने में नियमित व्यायाम बहुत कारगर होता है. रोजाना अगर आप एक्सरसाइज करते हैं तो जोड़ों में होने वाले दर्द से धीरे धीरे राहत मिलनी शुरू हो जाएगी. स्ट्रेचिंग, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, क्वाड्रिसेप्स, स्क्वाट्स और हील राइज करना शुरू कर दीजिए.
नारियल पानी कई बीमारियों में सहायक होता है. उसमें से एक घुटनों में होने वाला दर्द भी शामिल है. इसको पीने से घुटनों में लचक बढ़ती है. नारियल पानी में विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं. यह हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.