Surya Grahan 2018 से ऐसे बचाएं अपनी आंखों को
नई दिल्ली:
ग्रहण को देखने के लिए लोगों में बहुत एक्साइटमेंट होती है. कई बार लोग इसे बिना सावधानी बरते देखने की कोशिश करते हैं, जो की गलत है. आपको बता दें आज साल 2018 का पहला सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) है. यह ग्रहण 15 फरवरी (गुरुवार) की रात 12.25 मिनट से शुरू होकर 16 फरवरी सुबह 4.18 तक रहेगा. हालांकि सूतक काल ग्रहण के लगभग 12 घंटे पहले यानी 15 फरवरी सुबह 11.35 पर शुरू हो जाएगा.
Surya Grahan 2018 Date and Time: जानें किन देशों में दिखेगा ग्रहण, भारत में कब आएगा नजर
मान्यता है कि सूतक काल के दौरान पूजा-पाठ या फिर शुभ काम नहीं करना चाहिए. इसके अलावा यह भी माना जाता है कि किसी भी ग्रहण को खुली आंखों से नहीं देखना चाहिए, खासकर सूर्यग्रहण को. इस ग्रहण के दौरान सोलर रेडिएशन से आंखों के नाजुक टिशू डैमेज हो जाते है, जिस वजह से आखों में विजन - इशू यानि देखने में दिक्कत हो सकती है. इसे रेटिनल सनबर्न भी कहते हैं. ये परेशानी कुछ वक्त या फिर हमेशा के लिए भी हो सकती है. यहां जानिए कि इस ग्रहण को देखते वक्त क्या सावधानी बरतनी चाहिए.
Surya Grahan 2018 Date and Time: जानें भारत में कितने बजे आएगा नजर
सूर्यग्रहण के दौरान इन बातों का रखें ध्यान:
1. कभी भी नंगी आंखों के सूरज को डायरेक्ट ना देखें. इससे आपकी आंखें डैमेज हो सकती है.
2. हमेशा सूर्यग्रहण को खास सोलर फिल्टर वाले चश्मों से देखें. इन्हें सोलर-व्युइंग ग्लासेस, पर्सनल सोलर फिल्टर्स या आइक्लिप्स ग्लासेस कहा जाता है.
जानें क्या होता है ग्रहण? सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण में क्या है अंतर
3. आपके नॉर्मल चश्मे या गॉगल्स आंखों को यूवी रेज़ से सुरक्षित नहीं रख सकते.
4. अगर आपके पास आंखों को बचाने के लिए कुछ भी ना हो तो सूर्यग्रहण के दौरान पीठ करके चलें.
5. सूर्यग्रहण के दौरान सूरज को पिनहोल, टेलेस्कोप या फिर दूरबीन से भी ना देखें.
...और भी हैं आस्था से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
देखें वीडियो - ग्रहण का असर
Surya Grahan 2018 Date and Time: जानें किन देशों में दिखेगा ग्रहण, भारत में कब आएगा नजर
मान्यता है कि सूतक काल के दौरान पूजा-पाठ या फिर शुभ काम नहीं करना चाहिए. इसके अलावा यह भी माना जाता है कि किसी भी ग्रहण को खुली आंखों से नहीं देखना चाहिए, खासकर सूर्यग्रहण को. इस ग्रहण के दौरान सोलर रेडिएशन से आंखों के नाजुक टिशू डैमेज हो जाते है, जिस वजह से आखों में विजन - इशू यानि देखने में दिक्कत हो सकती है. इसे रेटिनल सनबर्न भी कहते हैं. ये परेशानी कुछ वक्त या फिर हमेशा के लिए भी हो सकती है. यहां जानिए कि इस ग्रहण को देखते वक्त क्या सावधानी बरतनी चाहिए.
Surya Grahan 2018 Date and Time: जानें भारत में कितने बजे आएगा नजर
सूर्यग्रहण के दौरान इन बातों का रखें ध्यान:
1. कभी भी नंगी आंखों के सूरज को डायरेक्ट ना देखें. इससे आपकी आंखें डैमेज हो सकती है.
2. हमेशा सूर्यग्रहण को खास सोलर फिल्टर वाले चश्मों से देखें. इन्हें सोलर-व्युइंग ग्लासेस, पर्सनल सोलर फिल्टर्स या आइक्लिप्स ग्लासेस कहा जाता है.
जानें क्या होता है ग्रहण? सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण में क्या है अंतर
3. आपके नॉर्मल चश्मे या गॉगल्स आंखों को यूवी रेज़ से सुरक्षित नहीं रख सकते.
4. अगर आपके पास आंखों को बचाने के लिए कुछ भी ना हो तो सूर्यग्रहण के दौरान पीठ करके चलें.
5. सूर्यग्रहण के दौरान सूरज को पिनहोल, टेलेस्कोप या फिर दूरबीन से भी ना देखें.
...और भी हैं आस्था से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
देखें वीडियो - ग्रहण का असर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं