अंकुरित मेथी के बीज खाने से इन 4 रोगों में मिलता है आराम,  यहां जानिए बीमारियों के नाम

Sprout benefits : क्या आप जानते हैं मेथी के बीजों को अंकुरित करके खाने से क्या फायदा होता है शरीर को? शायद आपका जवाब नहीं होगा. क्योंकि मेथी को इस तरीके से खाने के बारे में लोगों को पता नहीं है. जबकि अंकुरित करके सेवन करने से कई गंभीर रोगों में आराम मिलता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ते हैं तो इसे खाने से काफी हद तक नियंत्रित हो जाएगा.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मधुमेह रोगियों के लिए मेथी के अंकुरित बीज फायदेमंद हैं.
जिनके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं उन्हें भी इसे खाना शुरू कर देना चाहिए.
वहीं, यह दिल की बीमारी में भी बहुत लाभकारी है.

Methi beej ke fayde : मेथी का साग ठंड के मौसम में घर में खूब बनता है. इसकी सब्जी और पराठा लोग बड़े ही चाव के साथ खाते हैं. यह खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है. इसमें  प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम, मैग्नीशियम, जिंक के अलावा विटामिन बी, सी और कार्बोहाइड्रेट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिहाज से लाभकारी है. लेकिन क्या आप जानते हैं मेथी के बीजों को अंकुरित (sprout) करके खाने से क्या फायदा होता है शरीर को? शायद आपका जवाब नहीं होगा. क्योंकि मेथी (methi sprout) को इस तरीके से खाने के बारे में लोगों को पता नहीं है. जबकि अंकुरित करके सेवन करने से कई गंभीर रोगों में आराम मिलता है. जिसमें से कुछ 5 के बारे में यहां बताने जा रहे हैं.

अंकुरित मेथी बीज के फायदे | Benefits of Sprouted Fenugreek Seeds

मधुमेह रोग

अगर आप शुगर (sugar) जैसी बीमारी से पीड़ित हैं तो मेथी के बीज को अंकुरित करके जरूर खाएं. क्योंकि इस तरीके से सेवन करने से शरीर में इंसुलिन (insulin) के उत्पादन को बढ़ावा मिलता है.

दिल की बीमारी

अगर आप हृदय रोगी हैं तो इसका सेवन जरूर करें. इससे आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल (cholesterol) लेवल नियंत्रित बना रहेगा. यह अंकुरित बीज ट्राइग्लिसराइड को भी कंट्रोल करता है. 

Advertisement

वजन करे कम

अगर आप मोटापे से पीड़ित हैं तो इसके बीज बहुत फायदेमंद होंगे क्योंकि इसमें 75 प्रतिशत घुलनशील फाइबर होता है जो आपको ओवरईटिंग से भी बचाता है. इससे आपको बार-बार भूख लगने की आदत से निजात मिल जाएगा.

Advertisement

बालों का झड़ना रोके

अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ते हैं तो इसे खाने से काफी हद तक नियंत्रित हो जाएगा. इससे बाल घने होते हैं. अंकुरित मेथी में प्रोटीन और निकोटीन नाम का अम्ल पाया जाता है जो बालों के लिए अच्छा माना जाता है.

Advertisement

कैसे बनाएं अंकुरित मेथी बीज

इसके लिए आप रात में एक कप अंकुरित बीज भिगोकर रख दीजिए 24 घंटे के लिए. इसके बाद इसे अच्छे से साफ करके दोबारा से पानी में भिगोकर रख दीजिए. फिर इसके पानी को छानकर एक कॉटन के कपड़े में बांधकर रख दीजिए 2 से 3 दिन फिर आप देखेंगे बीज अंकुरित होने लगे हैं. इसके बाद इसका सेवन करें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Indian Army ने बताया- पाकिस्तान के 35-40 जवान मारे गए | Operation Sindoor
Topics mentioned in this article