Soha Ali Khan रोज सुबह पीती हैं इस सब्जी का जूस, एक्ट्रेस कहती हैं इससे शरीर हो जाता है डिटॉक्स

Soha Ali Khan Fitness: ऐसी कई सब्जियां हैं जो सेहत के लिए एक नहीं बल्कि कई तरह से फायदेमंद होती हैं. ऐसी ही एक आम सी सब्जी है जिसे सोहा सिर्फ खाती ही नहीं हैं बल्कि इसका जूस बनाकर भी पीती हैं. यहां जानिए कौनसी है ये हेल्दी सब्जी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Soha Ali Khan Drinks This Juice: इस जूस से खुद को हेल्दी रखती हैं सोहा अली खान.

Celebrity Fitness: एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) को उनकी फिटनेस के लिए जाना जाता है. सोहा ना सिर्फ दिखने में फिट हैं बल्कि उनकी सेहत भी दुरुस्त रहती है, तभी तो सोहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है जिसमें वे बता रही हैं कि रोजाना किस सब्जी के जूस को पीने पर शरीर डिटॉक्स होता है. सोहा ने बताया कि यह सब्जी पेट को कूलिंग इफेक्ट भी देती है. सोहा इस सब्जी के जूस को रोजाना खाली पेट पीते हैं. इससे गट हेल्थ (Gut Health) अच्छी रहती है. आप भी इस जूस को अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं और रोजाना पी सकते हैं.

Tamannaah Bhatia पिंपल्स दूर करने के लिए लगाती हैं सुबह का पहला थूक, डॉक्टर ने बताया असर

किस सब्जी का जूस पीती हैं सोहा अली खान | Soha Ali Khan Drinks This Vegetable Juice Daily

सोहा अली खान रोजाना सफेद कद्दू (White Pumpkin) का जूस पीती हैं. इसे एश गार्ड (Ash Gourd) या पेठा भी कहा जाता है. सोहा अली खान ने बताया कि सफेद कद्दू का जूस पीने पर उनकी सेहत अच्छी रहती है, शरीर को कूलिंग इफेक्ट्स मिलते हैं और साथ ही शरीर डिटॉक्स होता है जिससे गट हेल्थ भी अच्छी रहती है.

सफेद कद्दू का जूस रोजाना पिया जा सकता है. सोहा का कहना है कि जूस बनाने से पहले हमेशा सफेद कद्दू का छोटा हिस्सा लेकर टेस्ट करें. अगर यह बहुत ज्यादा कड़वा हो तो इसे ना खाएं और फेंक दें. हमेशा ताजा, पका हुआ और ऐसा सफेद कद्दू चुनें जो कड़वा ना हो.

Advertisement

इस जूस को बनाने के लिए सोहा सबसे पहले सफेद कद्दू का छिलका निकालकर उसे छोटे टुकड़ों में काटती हैं. इसके बाद वे उसे पानी के साथ ब्लेंड करती हैं और फिर छानकर रस निकाल लेती हैं. इस तैयार रस में सोहा नींबू का रस और नमक डालकर स्वाद लेकर पीती हैं. 

Advertisement
Advertisement
सफेद कद्दू खाने के और भी हैं फायदे
  1. सफेद कद्दू का जूस पीने से शरीर में जमे गंदे टॉक्सिंस निकल जाते हैं और इससे शरीर डिटॉक्स होता है.
  2. शरीर डिटॉक्स होता है तो इसका असर त्वचा पर भी नजर आता है. सफेद कद्दू का जूस (Ash Gourd Juice) पीने पर त्वचा निखरी हुई नजर आती है.
  3. इस सब्जी का जूस पीने पर वजन घटाने में मदद मिल सकती है. इसमें लो कैलोरी होती है और यह हाई डाइटरी फाइबर वाली सब्जी है. इसीलिए सफेद कद्दू खाने पर बॉडी फैट बर्न हो सकता है.
  4. फूड पॉइजनिंग होने पर या पेट खराब होने पर इस सफेद कद्दू के जूस को पिया जा सकता है.
  5. इस जूस को पीने पर कब्ज जैसी पेट की दिक्कतों से छुटकारा मिलता है.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Shibu Soren Death News | Bihar Election 2025 | Prayagraj Flood | Weather Update
Topics mentioned in this article