विज्ञापन

Sofa से हर तरह के दाग को साफ कर देगा ये देसी जुगाड़, 2 मिनट में चमक जाएंगे काले-पीले पड़ चुके गंदे सोफे

Sofa Cleaning Hacks: समय के साथ-साथ सोफे पर दाग-धब्बे, गंदगी और तेल के धब्बे लगना आम बात है. इससे अलग कई बार सोफा काला या पीला भी पड़ जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं सोफा साफ करने का आसान हैक-

Sofa से हर तरह के दाग को साफ कर देगा ये देसी जुगाड़, 2 मिनट में चमक जाएंगे काले-पीले पड़ चुके गंदे सोफे
सोफे को नया जैसा चमका देगा ये हैक.

Sofa Cleaning Tips: सोफा आपके लिविंग रूम की शान को बढ़ाने का काम करता है. घर में मेहमान आने पर हम उन्हें सोफे पर ही बैठाते हैं. हालांकि, समय के साथ सोफा गंदा होने लगता है. खासकर अगर घर में बच्चे हों, तो सोफों पर दाग लगना आम हो जाता है. ऐसे में गंदे सोफे आपका इंप्रेशन खराब कर सकते हैं. अब, इससे बचने के लिए कई लोग सोफे को बदलने या महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बारे में सोचने लगते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक आसान से देसी जुगाड़ से आप खुद ही अपने सोफे को चुटकियों में नया जैसा चमका सकते हैं? अधिक कमाल की बात यह है कि इसके लिए आपको किसी महंगे डिवाइस या महंगे क्लीनर की भी जरूरत नहीं होगी. आइए जानते हैं इस कमाल के तरीके के बारे में-

कैसे साफ करें सोफा के दाग? (How to clean sofa stains?

  • सोफे को क्लीन करने का ये आसान जुगाड़ डिजिटल क्रिएटर नम्रता राहा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है.
  • इसके लिए एक बड़े बर्तन में गर्म पानी भर लें.
  • पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच कोई भी शैंमू मिला लें.
  • अब, एक मोटा और साफ कपड़ा लें और इसे पानी में अच्छी तरह डूबकर हल्का निचोड़ लें.
  • इतना करने के बाद किसी पैन का ढक्कन लें और इसपर कपड़े को अच्छी तरह लपेट लें.
  • अब, ढक्कन से हल्का दबाते हुए सोफे को साफ करें. 
  • ऐसा करने पर सोफे पर मौजूद सारी गंदगी कपड़े पर आने लगेगी और सोफा साफ होने लगेगा.

मच्छरों ने शुरू कर दिया है परेशान करना, तो लौंग के इस नुस्खे से पाएं Mosquitoes से छुटकारा


तीन से चार बार इस प्रोसेस को दोहराने से पीला पड़ चुका सोफा साफ होने लगेगा. वहीं, अगर आपके सोफे पर चाय या कॉफी के दाग लग गए हैं, तो इसे हटाने के लिए आप पानी में थोड़ा सफेद सिरका और नींबू का रस भी मिला सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: