विज्ञापन

मच्छरों ने शुरू कर दिया है परेशान करना, तो लौंग के इस नुस्खे से पाएं Mosquitoes से छुटकारा

Mosquitoes Home Remedies: गर्मियों की शुरूआत हो चुकी है और साथ ही शुरू हो गया है मच्छरों का भिनभिनाना. ऐसे में यहां जानिए किस तरह इन मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय आजमाकर देखे जा सकते हैं. 

मच्छरों ने शुरू कर दिया है परेशान करना, तो लौंग के इस नुस्खे से पाएं Mosquitoes से छुटकारा
Machchhar Bhagane Ke Gharelu Upay: जानिए किस तरह आसानी से मिल जाएगा मच्छरों से छुटकारा. 

Home Remedies: मच्छर ना सिर्फ कानों के आगे भिनभिनाते हैं बल्कि बुरी तरह खून भी चूसते हैं जिससे दर्द और खुजली होने लगती है. इन मच्छरों के कारण रात में सोना मुश्किल हो जाता है और अगला दिन भी आधी नींद के कारण लगभग बर्बाद हो जाता है. अब जैसे-जैसे गर्मी बढ़ने लगी है वैसे-वैसे मच्छरों की सख्यां में भी इजाफा हो रहा है. ऐसे में यहां जानिए किस तरह मच्छरों (Mosquitoes) से छुटकारा पाया जा सकता है. लौंग (Clove) के उपाय और कुछ घरेलू नुस्खों से मच्छरों से निजात मिल जाती है. केमिकल वाली कॉइल और धूपबत्ती से बेहतर घरेलू नुस्खे अपना असर दिखाते हैं और सेहत के लिए भी हानिकारक नहीं होते हैं. 

Holi Hair Care: होली खेलने से पहले और बाद में ऐसे करें बालों की देखरेख, नहीं होंगे हेयर डैमेज 

मच्छर भगाने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Get Rid Of Mosquitoes 

लौंग, प्याज और कपूर 

इस घरेलू नुस्खे को आजमाने के लिए आपको 4 से 5 लौंग, एक प्याज, कपूर और सरसों के तेल की जरूरत होगी. सबसे पहले प्याज लेकर इसके ऊपरी हिस्से के काटें और चाकू से छेद बना लें जिसमें तेल भरा जा सके. इसमें सरसों का तेल, कपूर और लौंग (Laung) को डाल दें. अब रूई से बाती बनाएं और इस तेल में डुबाकर जला दें. इस घरेलू नुस्खे से मच्छरों का खात्मा हो जाएगा. इस दीये से निकलने वाला धुआं मच्छरों से छुटकारा दिलाने में असरदार होता है. 

लहसुन आएगा काम 

मच्छरों को भगाने के लिए लहसुन का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. यह नुस्खा आजमाने के लिए लहसुन को कूटकर एक कप पानी में डालें. इसके लिए आप 10 से 12 लहसुन की कलियां ले सकते हैं. इस घोल को किसी स्प्रे बोतल में भरें और भिनभिनाते मच्छरों पर छिड़कें. मच्छर लहुसन की गंध वाले पानी से मरने लगेंगे. 

नींबू और लौंग 

अपने कमरे को मच्छरों से मुक्त रखने के लिए आधा नींबू (Lemon) लें और उसमं 7 से 8 लौंग के टुकड़े गाड़कर कमरे में रख दें. नींबू और लौंग की गंध से मच्छर कमरे में नहीं आएंगे. लौंग के एंटीबैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण सेहत के लिए भी नुकसानदायक नहीं होते हैं. इसीलिए इन्हें कमरे में रखा जा सकता है. 

मच्छर काट जाए तो क्या लगाएं 
  • अगर मच्छरों ने बुरी तरह काट लिया है और त्वचा फूलकर लाल हो गई है तो उसपर एलोवेरा लगाया जा सकता है. एलोवेरा जैल एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है और त्वचा को सूदिंग गुण देता है. इससे फूली हुई त्वचा की सूजन भी कम हो जाती है. 
  • अगर मच्छर के काटे हुए हिस्से पर दर्द हो रहा है और ये निशान फुंसी जैसे दिखने लगे हैं तो इनपर शहद लगाया जा सकता है. शहद के हीलिंग गुण घाव भरने में तेजी से असर दिखाते हैं. 
  • हल्की-फुल्की जलन हो तो नारियल का तेल लगाया जा सकता है. नारियल के तेल से मच्छर के काटे हुए हिस्से पर जलन नहीं होती और दाने ठीक हो जाते हैं.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: