विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2020

Skin Care: इन तीन आसान तरीकों से रसोई में रखी चीजों से करें पोर्स को क्लीन

Easy Deep Cleaning Pores Tips: फ्रेश और क्लीयर त्वचा की तमन्ना सभी महिलाओं को होती है. और इसे पाने के लिए केवल पानी या फिर क्लेंजर से मुंह धोना काफी नहीं है क्योंकि इसके बाद भी पोर्स क्लीन नहीं हो पाते हैं और उनमें धूल मिट्टी रह जाती है.

Skin Care: इन तीन आसान तरीकों से रसोई में रखी चीजों से करें पोर्स को क्लीन
Deep Clean Pores: इन आसान तरीकों से पोर्स को करें क्लीन.
नई दिल्ली:

Deep Clean Pores at home in Hindi: फ्रेश और क्लीयर त्वचा की तमन्ना सभी महिलाओं को होती है. और इसे पाने के लिए केवल पानी या फिर क्लेंजर से मुंह धोना काफी नहीं है क्योंकि इसके बाद भी पोर्स क्लीन नहीं हो पाते हैं और उनमें धूल मिट्टी रह जाती है. इसकी वजह से आपको बहुत सारी त्वचा संबंधी परेशानियां हो सकती हैं, जिसमें मुंहासें आदि शामिल है. इससे छुटकारा पाने के लिए पोर्स को डीप क्लीन करना जरूरी है. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लाए हैं, जिनकी मदद से आप अपने चेहरे को घर पर ही डीप क्लीन कर सकती हैं. 

बेकिंग सोडा
दो चम्मच बेकिंग सोडा को पानी के साथ मिलाएं.
अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और कम से कम 10 मिनट के लिए छोड़ दें.
अब अपने चेहरे को सामान्य पानी से धो लें.
इसके बाद अपनी त्वचा पर मोइश्चराइजर लगाना ना भूलें.

पार्सले
थोड़ा सा पार्सले पानी में भिगो लें.
अब एक कपड़े को पानी में भिगोएं और इसे सीधा अपने चेहरे पर लगा लें. 

विकल्प के रूप में आप भीगी हुआ पार्सले को काट कर उसमें एक चम्मच शहद और नींबू मला सकते हैं और फिर इसको मुंह पर लगा सकते हैं. इसे लगाने के 15 मिनट बाद अपना मुंह सामान्य पानी से धो लें. 

नींबू
एक चम्मच शहद को नींबू के रस में मिलाएं.
दोनों अच्छे से मिक्स कर के इसे चेहरे पर रात को सोने से पहले 10 मिनट के लिए लगाएं. 
अब गर्म पानी में कपड़े को भिगो कर अपना मुंह साफ कर लें और आखिर में त्वचा पर मोइश्चराइजर लगाएं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: