विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2022

Skin Care Routine: त्वचा को सूरज की किरणों से बचाने के साथ ही नरिश भी करता यह FacePack

Beauty Benefits of Radishes: गर्मी में तेज धूप चेहरे की रंगत उड़ा सकती है. आज हम आपको त्वचा का ख्याल रखने वाले एक ऐसे ही फेसपैके के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ना सिर्फ आपकी त्वचा से गायब हुए निखार को वापस लाता है, बल्कि धूप की सख्त किरणों से भी त्वचा को सुरक्षित रखता है.

Skin Care Routine: त्वचा को सूरज की किरणों से बचाने के साथ ही नरिश भी करता यह FacePack
Skin Care Routine: त्वचा के लिए बेहतर है मूली का ये पेस्ट, बनाना है आसान

Homemade Radish Face Pack: गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में त्वचा का ख्याल रखना बेहद जरूरी हो जाता है. कई बार त्वचा काफी रूखी और बेजान हो जाती है. वहीं गर्मी में तेज धूप चेहरे की रंगत उड़ा सकती है. इससे राहत पाने के लिए कई बार लोग कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने लगते हैं, जो हमेशा आपकी त्वचा पर काम करें ये जरूरी नहीं है. कई बार इन कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का त्वचा पर काफी बुरा प्रभाव भी पड़ता है, तो इन सबसे बचने के लिए आप चाहें तो इन घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं.

लोअर बॉडी को टोन कर पाना चाहती हैं परफेक्ट शेप, आज ही से करना शुरू कर दें Shilpa Shetty का ये सीक्रेट योगासन

आज हम आपको त्वचा का ख्याल रखने वाले एक ऐसे ही फेसपैके के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ना सिर्फ आपकी त्वचा से गायब हुए निखार को वापस लाता है, बल्कि धूप की सख्त किरणों से भी त्वचा को सुरक्षित रखता है. मूली का ज्यादातर लोग सब्जी के बजाय सलाद के रूप में इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके पेस्ट से होने वाले लाभ के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. आइए जानते हैं मूली से त्वचा को होने वाले फायदें और मूली से फेसपैक बनाने का तरीका. 

smqbk6so

त्वचा पर मूली के फायदे

  • ब्लैकहेड्स को करती है दूर.
  • त्वचा को हाइड्रेट रखने में करती है मदद.
  • डिटॉक्सीफाई करने में करती है मदद.
  • त्वचा संबंधी रोगों को करती है दूर.
  • मुंहासे से दिलाती है छुटकारा.  
  • त्वचा में लाती है निखार.
  • बालों को झड़ने से रोकती है.
  • डेंड्रफ दूर करने में है कारगर.

jo3sl8f

मूली फेस पैक की सामग्री

  • एक बड़ी मूली.
  • एक चम्मच नींबू का रस.
  • ऑलिव ऑयल.
  • एक कटोरी.

edetrv7g

फेसपैक बनाने का तरीका

  • इसके लिए सबसे पहले मूली का एक बड़ा टुकड़ा ले लें.
  • मूली को छीलकर उसे अच्छी तरह पीसकर पेस्ट बना लें.
  • अब इस पेस्ट में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाएं.
  • इसके बाद 4 से 5 बूंद जैतून का तेल डालकर अच्छी तरह से मिला लें. मूली का फेसपैक तैयार है.
  • इस फेसपैक को कुछ देर के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें.
  • 5 से 10 मिनट बाद इसे साफ पानी से धोलें.
  • इस फेसपैक का इस्तेमाल आप हफ्ते में करीब दो से तीन बार कर सकते हैं.
  • ख्याल रखें कि अगर ये आपके फेस को सूट ना करें, तो बिल्कुल भी इसे यूज ना करें.
  • यह फेसपैक आपके चेहरे पर एक प्राकृतिक क्लींजर की तरह काम करता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Healthy Liver: क्या है लिवर और इसमें परेशानी के लक्षण, Family History वाले लोग रखें इन बातों का ध्‍यान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: