सर्दियों में अब नहीं झड़ेंगे बाल बस कुछ जरूरी टिप्स का रखना होगा ख्याल, Hair Fall की दिक्कत हो जाएगी दूर

Hair Fall Home Remedies: सर्दियों के मौसम में बहुत से लोग बालों के झड़ने से परेशान रहते हैं. अगर आपकी भी यही दिक्कत है तो यहां दिए टिप्स आपके काम आएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
How To Reduce Hair Fall: इन तरीकों से कम होगा बालों का झड़ना. 
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस तरह कम होगा बालों का झड़ना.
सर्दियों में काम आएंगे कुछ टिप्स.
बालों को मिलेगा पोषण.

Hair Care: मौसम बदलने के साथ ही बालों का झड़ना शुरू हो जाना कोई नई बात नहीं है. ऐसे भी बहुत से लोग हैं जिन्हें गर्मियों के मुकाबले सर्दियों में ज्यादा हेयर फॉल (Hair Fall) होता है. लड़कियां खासकर इस दिक्कत से दोचार होती हैं. ऐसा हेयर केयर रूटीन बदलने के कारण, बालों की सही तरह से सफाई ना होने पर या फिर डैंड्रफ के बढ़ने पर भी हो सकता है. अगर इस मौसम में बालों का थोड़ा एक्स्ट्रा ख्याल ना रखा गया तो गर्मियां आने तक सिर पर बाल आधे भी हो सकते हैं. ऐसे में बेहद जरूरी है कि कुछ आम बातों को ध्यान में रखकर ही बालों की देखभाल की जाए. यहां जानिए उन तरीकों के बारे में जो बालों के झड़ने को कम करने में आपके काम आएंगे. 

Uric Acid के मरीजों के लिए अच्छा है इन अनाजों का सेवन, डाइट में शामिल करने पर कम होगा यूरिक एसिड का लेवल

बालों का झड़ना रोकने के टिप्स | Tips To Prevent Hair Fall 

गर्म पानी से परहेज 


सर्दियों में सिर पर ठंडा पानी डालना और बीमार ना पड़ना लगभग नामुमकिन लगने लगता है, लेकिन अगर बहुत ज्यादा गर्म पानी से सिर धोया जाए तो यह भी बालों के लिए अच्छा नहीं है. बालों का झड़ना रोकने के लिए कोशिश करें कि बहुत ज्यादा गर्म पानी (Hot Water) बालों में ना डालें और बहुत देर तक गर्म शावर के नीचे ना खड़े रहें. इससे बाल डैमेज होने लगते हैं. 

Advertisement

तेल लगाना 

सर्दियों के मौसम में हल्के गर्म तेल (Oil) से बालों की मसाज करने की आदत डालें. नारियल का तेल या जिस भी तेल को आप आम दिनों में लगाती हैं उसे सिर धोने से एक रात पहले या 1 से 2 घंटे पहले लगाएं और उसके बाद हेयर वॉश करें. इससे बालों को गर्म पानी से कम नुकसान होगा और बाल धुलने के बाद पहले से ज्यादा हेल्दी नजर आएंगे. 

Advertisement

मास्क 


बालों पर हफ्ते में एक बार हेयर मास्क (Hair Mask) लगाएं. यह बालों को खोया हुआ प्रोटीन और पोषक तत्व देते हैं. इसके अलावा आप अपने हेयर कंसर्न को देखते हुए हेयर मास्क लगा सकती हैं. अंडा, दही और शहद का हेयर मास्क बालों के लिए अच्छा रहता है. आप कच्चे दूध में शहद मिलाकर भी बालों पर लगा सकती हैं या फिर एलोवेरा जैल को सिर धोने से 15 मिनट पहले लगा लें. 

Advertisement

आंवला 

बालों में आंवला लगाने ही नहीं बल्कि डाइट में शामिल करने के भी काम आता है. यह बालों को झड़ने से अंदरूनी रूप से रोकता है. सर्दियों के मौसम में आंवले का मुरब्बा सेहत के लिए भी अच्छा साबित होता है. 

Advertisement

घी 

आप घी का सर्दियों में रोजाना सेवन कर सकती हैं. इसके अलावा बालों की घी (Ghee) से मालिश करें. इसे लगाने के लिए रूई का इस्तेमाल करें या फिर सीधा उंगलियों से लगाएं. आयुर्वेद में घी को रात के समय पैरों पर मलना भी बालों का झड़ना रोकने के लिए अच्छा माना जाता है.  

शैंपू करने से पहले लगाएं कंडीशनर और पाएं लहराते हुए बाल, जानिए इस रिवर्स वॉशिंग का सही तरीका 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

जान्हवी कपूर ने फिल्म 'मिली' की स्क्रीनिंग में रेखा को गले लगाया

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: 9 Terror Camps तबाह, 100 आतंकी ढेर, Operation Sindoor पर DGMO बोले
Topics mentioned in this article