विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2019

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का TikTok वीडियो हिट, बीवी की एक्टिंग करते हुए बोले - 'क्यों मेरे करीब आने की कोशिश करते हो'

Raj Kundra ने इस TikTok Video से भी ज्यादा मज़ेदार इसका कैप्शन लिखा, 'सिर्फ यही कह सकता हूं कि शुक्र है मेरी बीवी टिकटॉक पर अभी तक नहीं है. ये वीडियो सिर्फ शिल्पा शेट्टी और मीठे के लवर्स के लिए.'

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का TikTok वीडियो हिट, बीवी की एक्टिंग करते हुए बोले - 'क्यों मेरे करीब आने की कोशिश करते हो'
Shilpa Shetty के डायलॉग पर पति राज कुंद्रा ने की जबरदस्त एक्टिंग , आइसक्रीम देख बोले - 'दूर रहो मुझसे'
नई दिल्ली:

TikTok Trending Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की लव स्टोरी से कौन वाकिफ नहीं है.घर पर गणपति विसर्जन हो या फिर कोई रोमांटिक मूवी डेट, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की हैपी मैरिड लाइफ कैमरे में कैद हो ही जाती है. वहीं, शिल्पा शेट्टी अक्सर अपने योगा और कुकिंग वीडियो में दिखती रहती हैं, लेकि अब उनके पति राज कुंद्रा भी सोशल मीडिया पर एक्टिंग करते दिख रहे हैं. 

जी हां, राज कुंद्रा टिकटॉक (Raj Kundra TikTok) पर मज़ेदार वीडियो बनाते हुए नज़र आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने टिकटॉक अकाउंट पर एक मज़ेदार फनी वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में राज कुंद्रा खुद को आइसक्रीम से दूर करते हुए शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'धड़कन' (Dhadkan) का डायलॉग डब करते दिख रहे हैं. वो आइसक्रीम को देख कहते हैं, 'क्यों बार-बार मेरे करीब आने की कोशिश करते हो...दूर रहो मुझसे.'

लेकिन राज कुंद्रा ने इस वीडियो से भी ज्यादा मज़ेदार इसका कैप्शन लिखा, 'सिर्फ यही कह सकता हूं कि शुक्र है मेरी बीवी टिकटॉक पर अभी तक नहीं है. ये वीडियो सिर्फ शिल्पा शेट्टी और मीठे के लवर्स के लिए.'

इस टिकटॉक वीडियो को 80 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. 

यहां देखिए राज कुंद्रा के और भी मज़ेदार टिकटॉक वीडियो (TikTok Video)...

अपनी शादी की तस्वीर को देख टिकटॉक वीडियो बनाते राज कुंद्रा.

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी का बेटा वियान भी टिकटॉक वीडियो बनाता है. यकीन नहीं तो देखिए ये वीडियो...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com