
Seema Haider Pics: सीमा हैदर एकबार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. सीमा साल 2023 में चुपके से भारत आई थीं. भारत आने की वजह पब्जी के जरिए मिले सचिन मीना (Sachin Meena) थे. सचिन और सीमा की प्रेम कहानी पब्जी से शुरू हुई और सरहद पार के प्यार में बदल गई. भारत आने के बाद सीमा ने सचिन से शादी रचा ली और सचिन के साथ ही अपनी दुनिया बसा ली. सीमा हैदर के चार बच्चे पहले ही थे और अब सीमा पांचवी बार मां बनी हैं और बच्ची को जन्म दिया है. सीमा की नई तस्वीरें और वीडियो देखकर लोगों ने यह भी महसूस किया कि सीमा का लुक काफी बदल गया है.
सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत आई थीं तब उनका लुक बेहद अलग दिखाई पड़ता था. सीमा ना के बराबर मेकअप में नजर आ रही थीं. माथे पर बिंदी सजी थी और सूट-सलवार के साथ सिर पर दुपट्टा ओड़े सीमा इंटरव्यूज में अपनी प्रेम कहानी बयां कर रही थीं. अब सीमा की तस्वीरें उन पुराने दिनों से बेहद अलग दिखाई पड़ती हैं.
सीमा माथे पर सिंदूर लगाए दिखती हैं. सूट-सलवार से ज्यादा सीमा साड़ी पहने नजर आती हैं. माथे पर बड़ी चटक रंग की बिंदी दिखाई पड़ती है, गालों पर लाली नजर आती है और होंठ बोल्ड लिपस्टिक से सजे दिखाई पड़ते हैं. कभी सीमा की आंखों पर काजल तो कभी लाइनर नजर आता है. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सीमा मंगलसूत्र, गले की चेन, हाथों में चूड़ियां और कानों में झुमके डाले नजर आती हैं. बच्ची को जन्म देने के बाद सीमा के चेहरे पर सादगी और मां बनने का नूर दिख रहा है. प्रेग्नेंसी के दौरान तो सीमा के चेहरे पर एक अलग ही ग्लो नजर आता था.
सीमा हैदर और सचिन (Seema Haider Sachin) अपने इंस्टाग्राम उकाउंट पर अक्सर ही तरह-तरह के वीडियो शेयर करते रहते हैं. कभी दोनों साथ नाचते-गाते नजर आते हैं तो कभी किसी बात पर बहस करते दिख जाते हैं. कभी दोनों के घर के काम-काज वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं तो कभी दोनों किसी फंक्शन का हिस्सा बने नजर आते हैं. अब बच्ची के जन्म के बाद सीमा और सचिन का परिवार बड़ा हो गया है, जिंदगी में नई खुशियांं आ गई हैं और एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं