विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2017

Happy Birthday Deepika Padukone: इनसे सीखें, कैसे ग्रेस और स्टाइल के साथ पहनी जाती है साड़ी

दीपिका के 5 बेस्ट साड़ी लुक्स, जिन्हें हर लड़की कैरी कर सकती है.

Happy Birthday Deepika Padukone: इनसे सीखें, कैसे ग्रेस और स्टाइल के साथ पहनी जाती है साड़ी
दीपिका इंडियन अटायर को काफी ग्रेस के साथ कैरी करती हैं
नई दिल्ली: बात जब साड़ी में रॉक करने की हो तो दीपिका पादुकोण का नाम सबसे पहले आता है. क्योंकि वो इस इंडियन अटायर को काफी ग्रेस के साथ कैरी करती हैं. चाहे बाजीराव मस्तानी या पद्मावती मूवी का प्रोमोशन हो या पार्टीज़, दीपिका हर बार साड़ी में काफी स्टाइलिश दिखीं हैं. इनके इस स्टाइलिश और खूबसूरत लुक के पीछे का क्रेडिट जाता है इनकी स्टाइलिस्ट शालिना नथानी को, जो इन्हें हर इवेंट में गॉर्जियस लुक देती हैं. ये लुक इतने मिनिमल होते हैं कि कोई भी लड़की इनसे इंस्पीरेशन ले सकती हैं. अगर आपको भी साड़ी पहनने का शौक है और अपने लिए बेस्ट लुक की तलाश में है तो दीपिका पादुकोण के लुक्स आपको बहुत सारे आइडियाज़ दे सकते हैं. तो देखें फोटोज़ और चुनें अपने लिए बेस्ट.

ये भी पढ़ें - GQ फैशन नाइट्स: 'पद्मावती' दीपिका पादुकोण की इंडो-वेस्टर्न साड़ी पर टिकी निगाहें, रैम्प पर छाए शाहिद कपूर

1.  फिल्म पद्मावती के प्रोमोशन में डिज़ाइनर लेबल रॉ मैंगो की साड़ी में दीपिका. उनके इस लुक को कम्प्लीट किया है स्टाइलिस्ट शालिना नथानी ने, मेकअप किया है अनिल चिनप्पा ने और बाल बनाएं हैं सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट गैब्रियल जॉर्जियो ने. इनके ईयररिंग्स हैं लेबल कुरियो कॉटेस से.
 

2.  मराठी फिल्म अवॉर्ड में डिज़ाइनर सब्यासाची की साड़ी में दीपिका पादुकोण. इस लुक को स्टाइल किया है स्टाइलिस्ट शालिना नथानी ने और मेकअप एंड हेयर है डेनियल बायर के.
 

3. दीपिका पादुकोण डिज़ाइनर अनामिका खन्ना की साड़ी में. जूलरी डिज़ाइनर फराह खान के ईयररिंग्स, मेकअप आर्टिस्ट श्रद्धा नायक और बाल बनाएं हैं सेलिब्रिटी हेयर एक्सपर्ट अमित ठाकुर ने.
 

4. हेमा मालिनी की बुक लॉंच पर डिज़ाइनर लेबल रॉ मैंगो का साड़ी में दीपिका. इनकी जूलरी है तनिष्क से और मेकअप एंड हेयर एक्सपर्ट हैं नम्रता सोनी. 
 

5. फ्लोरल सब्यासाची साड़ी में दीपिका पादुकोण. इन्हें स्टाइल किया है स्टाइलिस्ट शालिना नथानी ने. जूलरी है जयपुरी जर्म्स से, मेकअप किया है नम्रता सोनी ने और बाल बनाएं हैं सिद्धार्थ सचेती ने.
 

दखें वीडियो:- 'माई च्वॉयस'! दीपिका पादुकोण ने गिनाईं अपनी शर्तें
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं