गर्मी में थाइज आपस में रंगड़ने से छिल जाती हैं तो Rujuta Diwekar की बताई बस यह एक एक्सरसाइज सारी परेशानी कर देगी दूर

अगर आपको भी चलते समय थाईज आपस में टकराने की दिक्कत होती है या फिर ऐसा लगता है कि आपका पोश्चर ठीक नहीं है तो रुजुता दिवेकर की बताई एक्सरसाज आपके काम आ सकती है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस एक्सरसाइज से दूर होगी थाइज आपस में टकराने की दिक्कत. 

Fitness: ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें चलते हुए थाइज के आपस में टकराने की दिक्कत होती है. गर्मियों के मौसम में अगर इस तरह थाइज आपस में टकराती हैं तो रगड़ खाकर छिलने लगती हैं. अगर आपको भी इसी तरह की दिक्कत होती है तो न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर (Rujuta Diwekar) के पास इस परेशानी का इलाज है. रुजुता दिवेकर सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट और वेलनेस एक्सपर्ट हैं जो अपने सोशल मीडिया पर खानपान से लेकर वर्कआउट और हेल्दी लिविंग के सुझाव और हैक्स वगैरह शेयर करती रहती हैं. अपने ऐसी ही एक वीडियो में रुजुता बता रही हैं कि चलते हुए आपस में थाइज टकराने की दिक्कत (Chafing) कैसे दूर होगी. 

IAS एक्सपर्ट विकास दिव्यकीर्ति सर से जानिए बच्चों के पढ़ने का सही समय, दिन में पढ़ें या रात में

रुजुता दिवेकर का कहना है कि अगर वेस्टर्न ड्रेसेस पहनकर आपकी हिप्स बाहर निकली हुईं और पेट लटकता हुआ दिखता है या फिर इनर थाइज आपसे में टकराने से जलने लगती हैं तो इसके लिए एक आसान सी एक्सरसाइज (Exercise) से इस दिक्कत से छुटकारा पाया जा सकता है. 

Advertisement

आप भी गुस्से में बच्चे पर कभी भी उठा देती हैं हाथ तो कर रही हैं बड़ी गलती, साइकाइट्रिस्ट ने बताया बच्चे पर क्या पड़ता है प्रभाव 

Advertisement

इस एक्सरसाइज को करने के लिए आपको एक ईंट के टुकड़े या वुडेन की ईंट की जरूरत होगी. सीधे खड़े होकर दोनों थाइज के बीच में इस ईंट को रखें और आउटर थाइज से जोर लगाकर इस ईंट को पैरों के बीच में पकड़े रखें. ईंट को पैरों के बीच में रखते हुए ही आपको उत्तकासन करना है. ईंट जांघों के बीच पकड़े हुए ही नीचे की तरफ बैठना शुरू करें और बैलेंस के लिए हाथों को सामने की तरफ फैलाएं. अब वापस पहले की मुद्रा में आ जाएं. इस एक्सरसाइज को आपको रोजाना 5 बार करना है. 3 महीनों में आपको चलने में आ रही दिक्कत दूर होगी, आप फिट दिखेंगे और कंफर्टेबल फील करने लगेंगे. 

Advertisement

रुजुता कहती हैं कि इस एक्सरसाज को करते हुए नीचे जाने पर फोकस ना करें, इससे आपकी हिप्स (Hips) और बैक का हिस्सा पीछे की तरफ निकलने लगेगा. आपको सीधे रहते हुए नीचे की तरफ झुकना है बैक बाहर निकालते हुए नहीं. 

Advertisement
Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Featured Video Of The Day
Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, CM N Biren Singh के घर पर हमला
Topics mentioned in this article