कोरोनावायरस (Coronavirus) के दुनियाभर के कई देशों में अचानक फैलने के कारण जल्द ही फेस मास्क और हैंड सैनेटाइजर के स्टॉक कई मेडिकल स्टोर पर खत्म हो गए थे. इस कारण अधिकतर मेडिकल स्टोर्स पर ये जरूरी सामान मिलना बंद हो गया था और कई लोग घबरा गए थे. हालांकि, कई लोग इस दौरान अपने खुद के प्रोटेक्टिव मास्क घर पर ही बनाने लगे. अब एक्टर रोनित रॉय एक बहुत ही आसान तरकीब के साथ हैं और इसके लिए आपको केवल एक टी-शर्ट की जरूरत है.
रोनित रॉय (Ronit Roy) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है और इसमें उन्होंने बताया है कि कैसे एक टी-शर्ट को फोल्ड करके आसानी से मास्क बनाया जा सकता है. यहां तक कि यह मास्क कितना असरदार है यह दिखाने के लिए रोनित रॉय ने लाइटर को भी जलाया. यहां देखें Video:
No mask? Tension nahin Leneka! Simple hai! pic.twitter.com/NSNPMikDZ3
— Ronit Bose Roy (@RonitBoseRoy) April 20, 2020
इंटरनेट पर लोग रोनित रॉय की इस टेकनीक को काफी पसंद कर रहे हैं और इसे जीनियस आइडिया बता रहे हैं. वहीं कइयों ने खुद इस टेकनीक को ट्राय किया.
सर ये वाला मास्क पहन कर तो बैंक भी लूट सकते है
— Faad Dunga BC (@naalaYUCK) April 20, 2020
Ha ha . Brilliant
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) April 20, 2020
That's a fabbbbb idea !! And cool looking too!
— Rohit Bose Roy (@rohitroy500) April 21, 2020
I accepted your challenge Sir pic.twitter.com/l9jfDt1Zhg
— jay nagar (@jaynagar18) April 21, 2020
रोनित रॉय की इस टेकनीक के बारे में आपका क्या कहना है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं