विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2024

Republic day DIY makeup : रिपबल्कि डे पर देश भक्ति के रंग में होना है सराबोर तो ऐसे करें मेकअप

हम आपको गणतंत्र दिवस पर मेकअप के माध्यम से देश भक्ति व्यक्त करने का तरीका बताने जा रहे हैं. हम यहां ट्राई कलर मेकअप के बारे में बताने वाले हैं.

Republic day DIY makeup : रिपबल्कि डे पर देश भक्ति के रंग में होना है सराबोर तो ऐसे करें मेकअप
वहीं, आप तिरंगा के रंग को ब्लश की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

Makeup tips : इस साल भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मनाएगा. इस दिन भारत का हर नागरिक देश भक्ति के रंग में डूब जाता है. इस दिन स्कूल, कॉलेजों और सरकारी दफ्तरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस दिन देश का हर नागरिक अपने-अपने तरीके से देश के प्रति अपनी भक्ति भावना को व्यक्त करता है. कोई नृत्य के माध्यम से तो कोई संगीत. ऐसे में हम आपको गणतंत्र दिवस पर मेकअप के माध्यम से देश भक्ति व्यक्त करने का तरीका बताने जा रहे हैं. हम यहां ट्राई कलर मेकअप के बारे में बताने वाले हैं. 

ठंड में भारी कंबल को बिना पानी के इस तरीके से करें साफ, धूप में सुखाने की भी नहीं पड़ेगी जरूरत 

ट्राई कलर मेकअप टिप्स

ट्राई आई शैडो - आप आंखों को तिरंगे के रंगों से सजा सकती हैं. इसके लिए आप आईब्रो ब्रश लीजिए और केसरी, हरा और सफेद रंग के आई शैडो को सीक्वेंस में अप्लाई कर लीजिए.

ब्लश - वहीं, आप तिरंगा के रंग को ब्लश की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं. आपको इन तीनों रंगों को दोनों गालों पर अप्लाई करना है.

ट्राई नेल- आप अपने नाखूनों को तिरंगे के रंग से सजा सकती हैं. वहीं, अगर आप पूरे फेस पर ट्राई कलर मेकअप करना चाहती हैं तो तिरंगे के तीनों रंगों को लेकर अपने गालों पर सिक्वेंस में उकेर सकती हैं. ये बेहद ट्रेंडी लुक देता है.

ट्राई कलर ड्रेस - अगर आपको ट्राई कलर ड्रेस के साथ सिंपल लुक पसंद है तो आप आंखों के ऊपर और नीचे ऑरेंज और ग्रीन कलर से आई मेकअप कर सकती हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com