विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2020

Republic Day 2020: गणतंत्र दिवस की टिकट कब, कैसे और कहां मिलेगी, जानिए यहां

रिपब्लिक डे 2020 की टिकट की कीमत 20 रुपये से लेकर 500 रुपये के बीच में होगी, ये कीमत सीट की दूरी से तय होगी.

Republic Day 2020: गणतंत्र दिवस की टिकट कब, कैसे और कहां मिलेगी, जानिए यहां
गणतंत्र दिवस परेड की टिकट
नई दिल्ली:

Republic Day: देश की राजधानी दिल्‍ली स्थित राजपथ पर हर साल 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस दिन हर राज्य अपनी-अपनी झांकियां निकालता है. इसी के साथ हर साल चीफ गेस्ट के तौर पर किसी देश के राष्ट्रपति कार्यक्रम में शामिल होते हैं. इस बार ब्राजील के राष्ट्रपित जेयर बोलसोनारो कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. इस 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी वार्ता करेंगे. इनके अलावा सभी मंत्री और नेता भी समारोह में शामिल होंगे, लेकिन अगर आप 26 जनवरी के कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए टिकट खरीदनी होगी. ये टिकट आपको कब, कैसे और कहां मिलेगी, जानिए यहां...

कब खरीद सकेंगे टिकट?
गणतंत्र दिवस प्रोग्राम के लिए इन टिकटों को आप 7  जनवरी से 25 जनवरी के बीच खरीद पाएंगे. वहीं, बीटिंग रिट्रीट की टिकट को 28 जनवरी तक खरीदा जा सकेगा. 

कहां से खरीदें टिकट?
1. सचिवालय बिंल्डिंग नॉर्थ ब्लॉक
2. सेना भवन (गेट 2)
3. प्रगति मैदान (गेट 1 भैरव रोड)
4. जंतर मंतर (मेन गेट)
5. शास्त्री नगर (गेट 3 के पास)
6. जामनगर हाउस (इंडिया गेट के सामने)
7. लाल किला (जैन मंदिर के सामने)
8. पार्लियामेंट हाउस रिसेप्शन ऑफिस (संसद सदस्यों के लिए विशेष काउंटर)

बता दें, बीटिंग रिट्रीट के लिए टिकट भी इन्हीं काउंटर से मिलेंगी.

टिकट की कीमत?
रिपब्लिक डे 2020 की टिकट की कीमत 20 रुपये से लेकर 500 रुपये के बीच में होगी, ये कीमत सीट की दूरी से तय होगी. इसके अलावा बिना रिजर्व की जाने वाली सीट की टिकट 20 से 50 रुपये के अंदर मिल जाएगी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com