आपके वैवाहिक जीवन को बदल सकता है 2-2-2 नियम?

Relationship Tips: रिश्तों को मजबूत बनाने में मददगार है 2-2-2 नियम. आपको बता दें कि यह एक सरल तरीका है, जो पति-पत्नी को दोबारा एक-दूसरे के करीब लाने में मदद करता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Relationship Tips: 2-2-2 नियम क्या है.

Relationship Tips: शादीशुदा लाइफ हमेशा आसान नहीं होती. इसमें पति-पत्नी दोनों को लगातार समझदारी, धैर्य और एक-दूसरे के साथ तालमेल बनाए रखना पड़ता है. रोज़मर्रा की जिम्मेदारियों और तनाव के कारण कई बार रिश्ते में दूरी आ सकती है. ऐसे समय में कुछ आसान तरीके अपनाकर रिश्ते को बेहतर बनाया जा सकता है.

रिश्तों को मजबूत बनाने में मददगार है 2-2-2 नियम. आपको बता दें कि यह एक सरल तरीका है, जो पति-पत्नी को दोबारा एक-दूसरे के करीब लाने में मदद करता है. इस नियम के ज़रिए आप अपने साथी के साथ ज़्यादा समय बिता सकते हैं और साथ में नई और खूबसूरत यादें बना सकते हैं. 

क्या है 2-2-2 नियम? (What is the 2-2-2 rule)

2-2-2 नियम तीन सरल बातों पर आधारित है हर 2 हफ्ते, 2 महीने और 2 साल में एक साथ समय बिताने की प्लान बनाना. यह एक दूसरे के साथ ज़्यादा समय बिताने और अपने रिश्ते को मजबूत बनाने का बेस्ट तरीका है.

1. नियम का पहला-

2 हफ्ते में एक बार डेट नाइट- इस नियम का पहला नियम है हर दो हफ्ते में एक बार डेट नाइट. यह समय सिर्फ पति-पत्नी के लिए होता है, जिसमें मोबाइल, काम और जिम्मेदारियों से दूरी बनाकर एक-दूसरे के साथ पर ध्यान होता है. आप साथ में डिनर पर जा सकते हैं, फिल्म देख सकते हैं. 

2. दूसरा नियम-

2 महीने में एक वीकेंड ट्रिप- दूसरा नियम है हर दो महीने में एक छोटा वीकेंड ट्रिप. यह जरूरी नहीं कि कोई महंगी या लंबी यात्रा हो. पास की किसी शांत जगह पर जाना भी काफी होता है. इससे पती पत्नी में एक दूसरे के साथ समय बिताने के लिए टाइम मिलता है और उनका रिश्ता मजबूत बनता है.

3. तीसरा नियम-

2 साल में एक लंबी छुट्टी- 2-2-2 तीसरा नियम है हर दो साल में एक लंबी छुट्टी, लगभग एक हफ्ते की. यह वो समय होता है जब पती पत्नी एक दूसरे से गहराई से जुड़ने, भविष्य की योजनाओं पर बात करते हैं. इससे रिश्ते को नई ऊर्जा मिलती है. 

Advertisement

World Health Day पर Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात...

Featured Video Of The Day
Ujjain Violence: उज्जैन में फिर भड़की हिंसा, आधी रात बस में आगजनी, हंगामा और तोड़फोड़ |Breaking News