विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2016

फेस्टिव सीजन में आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देगा सही लिप कलर

फेस्टिव सीजन में आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देगा सही लिप कलर
नयी दिल्‍ली: लिपस्टिक आपके लुक को एक अलग आयाम देता है, यह आपके सौंदर्य में चार चांद लगा देता है. अगर आप त्योहारों में अपने लुक के साथ प्रयोग करना चाहती हैं तो नारंगी, ब्लैक और बैंगनी रंग के लिपस्टिक का चुनाव कर सबसे अलग नजर आ सकती हैं.

आल्प्स कॉस्मेटिक क्लीनिक की कार्यकारी निदेशक एवं सौंदर्य विशेषज्ञ गुंजन गौर के सुझावों को अपना कर आप भी अपने होठों को खूबसूरत लुक दे सकती हैं :

* सुर्ख लाल रंग के लिपस्टिक हर अवसर पर इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं, इस रंग का दौर हमेशा बरकरार रहा है.

ये हैं वो एक्‍सेसरीज, जो इस फेस्टिव सीजन में देंगी आपको स्‍टाइलिश लुक...

* नारंगी रंग की लिपस्टिक या इससे मिलते-जुलते शेड्स इस सीजन में छाए हुए हैं. इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह हर परिधान और गोरी या सांवली हर महिला पर जंचता है.

* भूरे रंग की लिपस्टिक चमकते लुक के ऊपर खूब जंचते हैं. कम मेकअप के साथ इसे लगाने से यह आपके लुक को अलग अंदाज देगा.

दिवाली पर आंखों और स्किन का रखें ऐसे खास ख्याल..

* बैंगनी (पर्पल) रंग की लिपस्टिक से होठों को सजा आप इसके साथ मैंचिंग रंग के कपड़े या मिक्स रंग के कपड़े भी पहन सकती हैं. साथ ही इसी रंग का चमकीला आईलाइनर लगाना ना भूलें. यह आपको बोल्ड लुक देगा.

* काले रंग के लिपस्टिक शेड आजकल लड़कियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. शाम की पार्टी में आप इसे लगाएं. यकीनन आप भीड़ से अलग नजर आएंगी. यह रंग आपके लुक को एक नया आयाम देगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lipstick, Lip Colour, लिपस्टिक, Diwali, Diwali Makeup
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com