बाहर निकला पेट अंदर करने में मदद करेगा लाल केला, जानिए इसे खाने से वजन घटाने में कैसे मिलती है मदद

Weight Loss Foods: हेल्दी रिप्लेसमेंट के तौर पर लाल केले का सेवन कर सकते हैं. मीठे की क्रेविंग दूर करने के साथ ही यह आपको वजन घटाने में भी मदद करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लाल केला इस तरह खाने पर घटने लगेगा वजन.
नई दिल्ली:

बदलते खानपान और लाइफस्टाइल की वजह से आजकल लोगों में मोटापे की समस्या बढ़ती जा रही है. एक ही जगह ज्यादा समय तक बैठे रहने और पैकेज्ड और शुगरी ड्रिंक्स के ज्यादा सेवन से वजन तेजी से बढ़ने लगता है. जैसे ही हमें बढ़ी हुई तोंद का एहसास होता है वैसे ही वजन घटाने (Weight Loss) की जद्दोजहद शुरू हो जाती है. वेट लॉस जर्नी के दौरान एक्सरसाइज के साथ-साथ हेल्दी डाइट मेंटेन करना भी समान रूप से जरूरी है. इस दौरान जिम ट्रेनर या डाइटीशियन सबसे पहले मीठा और पैकेज्ड फूड खाने से मना करते हैं. हालांकि, ज्यादा समय तक मीठे से दूर रहना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आप हेल्दी रिप्लेसमेंट के तौर पर लाल केले (Red Banana) का सेवन कर सकते हैं. मीठे की क्रेविंग दूर करने के साथ ही यह आपको वजन घटाने में भी मदद करेगा.

कच्चे से ज्यादा उबालकर खाने पर फायदा देती हैं ये 5 चीजें, इस तरह खाएंगे तो सेहत दुरुस्त रहेगी

वजन घटाने के लिए लाल केला | Red Banana For Weight Los

लाल केले में वजन घटाने के लिए जरूरी फाइबर अच्छी मात्रा में मौजूद होता है. जिस वजह से इसे खाने के बाद हमारा पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है. इससे बहुत ज्यादा खाना खाने से हम बच जाते हैं. एक लाल केले से करीब 4 ग्राम फाइबर प्राप्त होता है. हल्की भूख लगने पर आप इसे स्नैक्स की तरह खा सकते हैं.

Advertisement
बेहतर पाचन 

लाल केले में मौजूद फाइबर से न सिर्फ वजन घटाने में मदद मिलती है बल्कि पाचन भी बेहतर होता है. नियमित रूप से लाल केला खाने से कब्ज (Constipation) की समस्या दूर होती है और गट हेल्थ बेहतर होती है. अच्छी गट हेल्थ के चलते खाने से पोषक तत्व शरीर में अच्छी तरह अवशोषित होते हैं और मौटे तौर पर वजन घटाने की हमारी कोशिशें कामयाब होती हैं.

Advertisement
कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर लेवल

लाल केले का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है जिसका मतलब यह है कि मीठा होने के बावजूद इसे खाने के बाद ब्लड शुगर लेवल अचानक से ऊपर नहीं जाता है. वजन घटाने के लिए ब्लड शुगर लेवल को स्थिर रखना काफी जरूरी होता है.

Advertisement
लो कैलोरी

मीठा होने के बावजूद लाल केले का कैलोरी काउंट कम होता है. एक मीडियम साइज के लाल केले में करीब 90 कैलोरी होती है. इसे खाने से इंस्टेंट एनर्जी मिलती है और शुगरी ड्रिंक्स या पैकेज्ड स्नैक्स की तरह कैलोरी लोड भी नहीं बढ़ता है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan से छिनेगी 15 हज़ार करोड़ की जायदाद? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article