पेट के आकार से आप जान सकेंगे क्यों बढ़ रहा है आपका वजन, बस ये आसान सा उपाय करें

Causes of Weight Gain : इंस्टाग्राम पर डाइटीशियन लाइबा मरयम ने एक वीडियो साझा करके पेट के आकार के हिसाब से वजन बढ़ने के कारणों की पहचान करने का तरीका बताया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rapid weight gain cause : वहीं, आपकी टमी पाउच की तरह निकली हुई है तो आप इसका मतलब आपकी पोस्टमार्टम रिकवरी नहीं हुई है. 

Relation between Weight gain and tummy shape :  आजकल बढ़ता वजन लोगों के लिए परेशानी बन गया है. इससे बच्चे, बूढ़े और जवान सभी परेशान हैं. मोटापा बढ़ने से लोग इसलिए घबराते हैं क्योंकि यह कई गंभीर बीमारियों का कारण बनता है, जिसमें हार्ट डिजीज, डायबिटीज, बैड कोलेस्ट्रोल, थायराइड शामिल है. इसलिए डॉक्टर्स एक्सपर्ट हेल्दी वेट मेंटेन करने पर जोर देते हैं. अगर आपका वजन तेजी से बढ़ रहा है तो आपको इसके पीछे कारणों के बारे में जानना जरूरी है. ऐसे में हम यहां पर आपको टमी के शेप से कैसे आप अपने वेट गेन के कारणों का पता लगा सकते हैं, इसके बारे में बात करेंगे. तो चलिए जानते हैं...

गाइनोकोलॉजिस्ट ने बताया न्यू बॉर्न बेबी की देखभाल में कभी नहीं करनी चाहिए ये 5 गलतियां, बच्चा होता है इरिटेट

Advertisement

टमी के शेप से जानिए वजन बढ़ने का कारण | Know the reason behind weight gain from your tummy shape

इंस्टाग्राम पर डाइटीशियन लाइबा मरयम ने एक वीडियो साझा करके पेट के आकार के हिसाब से वजन बढ़ने के कारणों के पहचान करने का तरीका बताया है. 

Advertisement
पॉट टमी | Pot tummy

अगर आपका पेट पॉट के आकार में बाहर निकल रहा है, तो इसका मतलब आपका लिवर सही तरीके से काम नहीं कर रहा है. 

Advertisement
डाउन बल्ज टमी | Down bulge tummy

वहीं आपकी टमी नभि से नीचे की तरफ निकली हुई है तो इसका मतलब आपके शरीर में हॉर्मोनल इंबैलेंस हो गया है. मुख्य रूप से एस्ट्रोजन डॉमिनेंस की वजह से. 

Advertisement
अप बल्ज टमी | Up bulge tummy

वहीं, आपकी टमी नाभि के ऊपर की तरफ निकली हुई है, तो इसका मतलब आप बहुत तनाव में हैं. इसकी वजह कोर्टिसोल हॉर्मोन हो सकता है. 

पाउच टमी | Pouch tummy

वहीं, आपकी टमी पाउच की तरह निकली हुई है तो आप इसका मतलब आपकी पोस्टमार्टम रिकवरी नहीं हुई है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Okhla Landfill के पास की बस्तियों की सुध कब ली जाएगी? | Delhi Elections 2025 | Delhi Ki Bastiyan
Topics mentioned in this article