कच्चा नारियल सेहत के लिए होता है बेहद अच्छा, सेहत और स्किन दोनों को मिलते हैं कई फायदे 

Raw Coconut Benefits: कच्चा नारियल कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है. जानिए किस तरह कच्चे नारियल का सेवन कर इसके फायदे उठाए जा सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Raw Coconut Health Benefits: जानिए नारियल खाने से सेहत को कौन-कौनसे फायदे मिलते हैं.  

Healthy Foods: सेहत के लिए फायदेमंद चीजों में नारियल पानी का जिक्र तो बहुत बार किया जाता है लेकिन कच्चे नारियल के बारे में कम ही बात होती है. कच्चा नारियल (Raw Coconut) एक नहीं बल्कि कई गुणों से भरपूर होता है जो इसे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद बनाता है. नारियल में कॉपर, सेलेनियम, आयरन, पौटेशियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और जिंक पाया जाता है. हालांकि, कम मात्रा में लेकिन नारियल में विटामिन सी और फोलेट भी होता है. यहां जानिए कच्चा नारियल खाने पर शरीर को कौन-कौनसे फायदे मिलते हैं. 

रात के समय नाभि में इस एक तेल को डालने पर चेहरे पर दिख सकती है चमक, सेहत को भी मिलते हैं कई फायदे 

कच्चा नारियल खाने के फायदे | Benefits Of Eating Raw Coconut 

घट सकता है वजन 

वजन कम करने में कच्चा नारियल अच्छा असर दिखा सकता है. कच्चे नारियल को डाइट में स्नैक की तरह शामिल किया जा सकता है. यह कॉलेस्ट्रोल को सामान्य रखता है और फैट बर्न (Fat Burn) करने में कारगर होता है. एक स्टडी के अनुसार कच्चे नारियल को लो फैट डाइट का हिस्सा भी बनाया जा सकता है. 

Advertisement

खूब खाने पर भी नहीं बढ़ रहा वजन तो बस इन 5 चीजों को खाकर देखिए अब, तेजी से हो सकता है Weight Gain 

Advertisement
बाल और स्किन के लिए अच्छा 

ड्राई और फ्रिजी बालों को बेहतर बनाने में कच्चा नारियल फायदेमंद है. इसके सेवन से स्किन को अंदरूनी रूप से निखार भी मिलता है. इसके अलावा झुर्रियों को कम करने में भी कच्चे नारियल का असर दिखता है. त्वचा को कच्चे नारियल से एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-फंगल गुण भी मिलते हैं. 

Advertisement
कब्ज होती है दूर 

फाइबर से भरपूर कच्चा नारियल कब्ज (Constipation) की दिक्कत को दूर कर सकता है. कब्ज नो फाइबर डाइट लेने पर होती है. ऐसे में नारियल का सेवन फायदेमंद साबित होता है क्योंकि नारियल फाइबर से भरपूर होता है. फाइबर के सेवन से मल में भारीपन आता है और मलत्याग आसान बनता है. 

Advertisement
बढ़ती है इम्यूनिटी 

शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए नारियल का सेवन किया जा सकता है. नारियल के सेवन से शरीर को एंटीवायरल गुण भी मिलते हैं जो इंफेक्शंस के खतरे को दूर रखते हैं. इसके अलावा, नारियल में एंटीबैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं. 

Photo Credit: Unsplash

कच्चे नारियल को खाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप इसे सादा ही खाएं. इसे सुबह या शाम अपने मनमुताबिक खा सकते हैं. हालांकि, एकसाथ बहुत सारा नारियल खाने से परहेज करें. नारियल ताजा हो तो और ज्यादा बेहतर है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

शाहरुख खान ने पत्नी गौरी खान की बुक 'माई लाइफ इन डिजाइन' लॉन्च की

Featured Video Of The Day
Asaduddin Owaisi Exclusive Interview: Waqf Law से होगा गरीब मुसलमानों का भला? क्या बोले Owaisi
Topics mentioned in this article