चूहों ने कर दिया है नाक में दम, तो यहां जानिए कौनसे घरेलू नुस्खे Rats का कर देते हैं खात्मा

How To Get Rid Of Rats: घर की ही ऐसी कई चीजें हैं जो चूहों का खात्मा करने में मददगार साबित होती हैं. यहां जानिए घर की कौन-कौनसी चीजें चूहों को भगाने में इस्तेमाल की जा सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Choohe Bhagane Ke Gharelu Upay: चूहों से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय आजमाए जा सकते हैं.

Rats Home Remedies: घर में एक बार चूहे आ जाते हैं तो फिर जाने का नाम नहीं लेते. ये चूहे घर में आतंक मचा देते हैं. इन्हें पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया भी जाए तो ये पिंजरे में नहीं आते और घर में मदमस्त यहां से वहां घूमते रहते हैं. ये चूहे कागज वगैरह तो काटते ही हैं, साथ ही कपड़े कुतर जाते हैं, खाना झूठा कर देते हैं और इन्हें यहां से वहां घूमता देखकर डर लगता है सो अलग. ऐसे में यहां जानिए किस तरह इन चूहों से छुटकारा पाया जा सकता है. घर की ही कुछ चीजें इन चूहों को भगाने में असरदार होती हैं. 

माथे पर दिखने लगी हैं लकीरें तो आज से ही मलना शुरू कर दीजिए यह तेल, झुर्रियां कम होने लगेंगी

चूहों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Get Rid Of Rats 

प्याज आएगा काम 

चूहों को भगाने में प्याज का अच्छा असर दिखता है. प्याज चूहों के लिए जानलेवा साबित होता है. ऐसे में प्याज को चूहों के ठिकानों पर या जहां भी चूहे आकर घूमते हैं वहां रखा जा सकता है. इससे चूहे मर जाते हैं या दूर भागने लगते हैं. 

Advertisement
बेकिंग सोडा करें इस्तेमाल 

एक कप चीनी, एक कप बेकिंग सोडा (Baking Soda), एक कप आटा या कॉर्नमीन और थोड़े से चॉक्लेट पाउडर को साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट से छोटी-छोटी गोलियां तैयार कर लें. इन बेकिंग सोडा बॉल्स से चूहे मर जाते हैं. चूहों के लिए इस घरेलू जहर को आसानी से बनाया जा सकता है. बस इस बात का ध्यान रखें कि बेकिंग सोडा बॉल्स बच्चों की पहुंच से दूर रहें. 

Advertisement
काली मिर्च का घोल

चूहों पर काली मिर्च का भी अच्छा असर दिखता है. काली मिर्च की गंध चूहों को अच्छी नहीं लगती है. ऐसे में काली मिर्च को चूहों पर छिड़का जा सकता है. इसके अलावा काली मिर्च को पानी में मिलाएं और इस पानी को स्प्रे बोतल में डालकर चूहों पर छिड़क दें. काली मिर्च का यह पानी चूहों का खात्मा कर देगा. 

Advertisement
एसेंशियल ऑयल का स्प्रे 

पेपरमिंट ऑयल, लेमन ऑयल और सिट्रेनेला ऑयल ऐसे एसेंशियल ऑयल्स हैं जो चूहों से छुटकारा दिलाने में कारगर होते हैं. ऐसे में एसेंशियल ऑयल का स्प्रे बनाकर चूहों पर छिड़का जा सकता है. एसेंशियल ऑयल का स्प्रे बनाने के लिए एक कप पानी में 2 चम्मच एसेंशियल ऑयल डालें. इसे मिक्स करके स्प्रे बोतल में डालें और चूहों पर छिड़कें. एसेंशियल ऑयल इस्तेमाल करने का एक और तरीका है. इसमें रूई डुबोएं और इस रूई को चूहों के ठिकानों के आस-पास रख दें. इस रूई को हर हफ्ते बदला जा सकता है. 

Advertisement
पौधे भी आते हैं काम 

ऐसे कुछ पौधे हैं जिन्हें अगर घर में लगाया जाए तो चूहे दूर रहते हैं. लैवेंडर और डैफोडिल के पौधे घर में लगाने पर चूहे (Choohe) दूर रहने लगते हैं. इसके अलावा, तेज पत्ता भी चूहों को दूर रखने में असरदार होता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Border Gavaskar Trophy: Team India की हार, सीनियर खिलाड़ियों पर उठते सवाल|Virat Kohli | Rohit Sharma
Topics mentioned in this article