Raksha Bandhan 2024: इस साल कब पड़ रहा है रक्षाबंधन, भाई इस तरह बहन को दे सकते हैं सरप्राइज 

रक्षाबंधन अब ज्यादा दूर नहीं रह गया है. भाइयों को अभी से कमर की पेटी बांध लेनी चाहिए और बहन को इंप्रेस करने के लिए या सरप्राइज देने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जानिए साल 2024 में कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन.

Raksha Bandhan 2024: बहन और भाई के प्रेम को समर्पित रक्षा बंधन हिंदु त्योहार है जो देश के अलग-अलग हिस्सों में मनाया जाता है. बहनें इस दिन अपने भाई के हाथों पर प्रेम सूत्र यानी राखी (Rakhi) बांधती हैं और भाई अपनी बहन को उपहार देते हैं. रक्षाबंधन मनाने को लेकर कहा जाता है कि इस दिन बहनें अपने भाई के हाथों पर राखी नहीं बल्कि रक्षा का सूत्र बांधती हैं. राखी भाई का बहन के प्रति वादा भी होता है कि वह वचन लेता है कि अपनी बहन की हमेशा रक्षा करेगा. रक्षाबंधन बहन और भाई के प्रेम को बढ़ाने वाला दिन कहा जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, रक्षाबंधन हर साल श्रावण मास के महीने में मनाया जाता है. इस साल 19 अगस्त, सोमवार के दिन रक्षाबंधन मनाया जाएगा. यहां कुछ ऐसे तरीके दिए गए हैं जिनसे भाई अपनी बहन (Sister) को रक्षाबंधन पर खुश कर सकते हैं. इस तरह का सरप्राइज पाकर बहन का दिन बन जाएगा. 

उत्तर प्रदेश से Cannes तक का सफर तय करने वाली नैन्सी त्यागी ने रचा इतिहास, बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर्स को छोड़ा पीछे 

रक्षाबंधन पर कैसे करें बहन को सरप्राइज | How To Surprise Sister On Raksha Bandhan 

केक से करें सुबह की शुरूआत - रक्षाबंधन के दिन सुबह-सुबह केक से बहन को सरप्राइज दिया जा सकता है. स्वादिष्ट केक ही नहीं बल्कि आपका इतना सोचना भर भी बहन को खुश करने और स्पेशल फील करवाने के लिए काफी है. 

Advertisement

कोई ट्रिप करें प्लान - घूमना-फिरना लगभग सभी को अच्छा ही लगता है. ऐसे में बहन के साथ कहीं घूमने का या फिर उसे कहीं घूमने भेजने का प्लान बनाया जा सकता है. ट्रिप (Trip) की टिकेट्स गिफ्ट में दी जा सकती हैं या फिर रक्षाबंधन पर ना सही लेकिन उससे एक-दो दिन बाद कहीं घूमने निकला जा सकता है. 

Advertisement

कॉलेस्ट्रोल, डायबिटीज और PCOS को दूर रखती हैं ये भीगी हुई चीजें, न्यूट्रिशनिस्ट ने कहा खाएं खाली पेट 

कोई वर्कशॉप बुक कर सकते हैं - आजकल कई तरह के ऐसे वर्कशॉप (Workshop) हैं जो लड़कियों को बेहद पसंद आते हैं. चाहे प्रिंटिंग वर्कशॉप हो, पेंटिंग वर्कशॉप हो, मिट्टी के बर्तन बनाने की वर्कशॉप हो या फिर किसी और एक्टिविटी की वर्कशॉप. वर्कशॉप कुछ घंटों की ही होती है लेकिन इनमें मजा आता है और कुछ नया सीखने को मिलता है सो अलग. 

Advertisement

दे सकते हैं किसी क्लास की फीस - अपनी बहन की रुचि के अनुसार उसे डांस क्लास, योगा क्लास, जुम्बा या फिर जिम वगैरह जॉइन करने के लिए उसे फीस दे सकते हैं. यह गिफ्ट (Gift) बहन को खुश कर देगा और उसकी फाइंनेशियल हेल्प भी हो जाएगी. 

Advertisement

गिफ्ट्स हैं अच्छी चॉइस - बहन को उसकी पसंद का कोई गिफ्ट दिया जा सकता है. यह गिफ्ट उसकी पसंद की किताबें हो सकती हैं, उसकी पसंद के कपड़े, कोई एक्सेसरी, कमरे का कोई सामान, उसकी जरूरत का कोई सामान या कुछ और हो सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article