इन चीजों के साथ कभी नहीं खानी चाहिए मूली, सेहत को होते हैं कई नुकसान

Radish side effects : क्या आपको पता है मूली को कुछ चीजों के साथ नहीं खाया जाता है, वरना सेहत पर बुरा असर पड़ता है. तो चलिए जानते हैं उन फूड्स के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Vegetable side effects : संतरा और मूली को साथ में खाने से पेट की गड़बड़ी हो सकती है.

Muli side effects : कुछ सब्जियां (vegetable) ऐसी हैं जिसे खाने का मजा ठंड में ही आता है, जैसे पालक, मूली, गाजर, मटर आदि. लेकिन इसमें से मूली (Radish) ऐसी सब्जी है जिसका पराठा, अचार और सलाद बनाया जाता है ठंड के मौसम में. लेकिन क्या आपको पता है इसको कुछ चीजों के साथ नहीं खाया जाता है, वरना सेहत पर बुरा असर पड़ता है. तो चलिए जानते हैं उन फूड्स के बारे में जिसके साथ मूली खाने (health precautions) से परहेज करना चाहिए.

मूली के साथ क्या ना खाएं | what not to eat with radish

- मूली के साथ करेला (bitter guard) कभी नहीं खाएं. इन दोनों में पाए जाने वाले तत्व शरीर पर विपरीत असर डालते हैं. इससे स्वास संबंधी परेशानी हो सकती है.

- खीरा (cucumber) और मूली को भी साथ में नहीं खाना चाहिए. आपको बता दें कि खीरे में एस्कॉर्बेट होता है, जो विटामिन सी को अवशोषित कर लेते हैं इसलिए दोनों को साथ में सेवन करने से परहेज करना चाहिए.

- संतरा और मूली भी साथ में नहीं खाना चाहिए. इन दोनों को साथ में खाने से पेट की गड़बड़ी हो सकती है. इसलिए इनको खाने से बचें.

- मूली खाने के बाद दूध ना पिएं. क्योंकि इससे सीने और गले में जलन हो सकती है. पेट में दर्द एसिड रिफ्लैक्स हो सकता है. इसलिए मूली खाने के कम से कम 2 घंटे बाद ही दूध पिएं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: राज्यपाल के मुर्शिदाबाद जाने से ममता कैंप में खलबली क्यों?
Topics mentioned in this article