Skin Care: 15 से 30 ईसा पूर्व तक मिस्त्र की अंतिम सक्रिय शासक थीं क्लियोपेट्रा VII. रानी क्लियोपेट्रा (Queen Cleaopatra) मिस्र की सबसे सुंदर रानियों में एक थीं और उनकी खूबसूरती ऐसी थी कि आज भी लोग जब विश्व की सबसे सुंदर स्त्रियों की बात करते हैं तो क्लियोपेट्रा का नाम लेते हैं. क्लियोपेट्रा (Cleopatra) की खूबसूरती की चर्चा दूर देश तक हुआ करती थी. बताया जाता है कि क्लियोपेट्रा अपनी स्किन को सुधारने के लिए इस एक सफेद चीज को लगाया करती थीं या कहें इस चीज से नहाती थीं. इसी बारे में बता रही है डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रश्मि शेट्टी. त्वचा की सेहत बनाए रखने और त्वचा निखारने के लिए आप भी मिस्त्र की रानी का यह स्किन केयर सीक्रेट आजमा सकती हैं.
मिस्त्र की रानी क्लियोपेट्रा का ब्यूटी सीक्रेट | Queen Of Egypt Cleopatra's Beauty Secret
डॉ. शेट्टी ने बताया कि क्लियोपेट्रा दूध से नहाया करती थीं. क्लियोपेट्रा की खूबसूरत स्किन का राज था दूध. वैसे तो क्लियोपेट्रा गधे के दूध (Donkey Milk) से नहाया करती थीं, लेकिन गाय या भैंस का दूध भी इस्तेमाल किया जा सकता है. दूध में वॉटर, फैट और प्रोटीन होते हैं जो स्किन को नरिश करते हैं, हाइड्रेट करते हैं और त्वचा को मुलायम बनाते हैं. इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को एक्सफोलिएट करने में मददगार हैं और साथ ही स्किन की कसावट को बढ़ाते हैं. डॉ. शेट्टी कहती हैं कि दूध स्किन को अंदरूनी और बाहरी दोनों रूपों में फायदा देता है.
दूध में पेप्टाइड्स, माइक्रो एंट्रीज एलिमेंट्स भी होते हैं जो स्किन को ब्राइट करते हैं. दूध को आप टोनर की तरह चेहरे पर लगा सकते हैं या इससे फेस पैक्स भी बनाए जा सकते हैं.
चेहरे पर दूध को टोनर की तरह लगाना बेहद आसान है. कच्चे दूध को कटोरी में निकालें और इसमें रूई डुबो लें. इस दूध को अब पूरे चेहरे पर मलें. चेहरे से डेड स्किन सेल्स निकलने लगेंगी. इसके बाद चेहरा साफ पानी से धोकर साफ किया जा सकता है.
- दूध के अलग-अलग फेस पैक्स (Milk Face Packs) बनाए जा सकते हैं. बेसन, दूध और हल्दी को मिलाकर फेस पैक तैयार कर लें. इसे चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं.
- दूध और चंदन को मिलाकर भी फेस पैक बनाया जा सकता है. इस फेस पैक से स्किन निखर जाती है और चेहरे की अशुद्धियां कम होती हैं. 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद इस फेस पैक को धोकर छुड़ाएं. हफ्ते में एक बार यह फेस पैक चेहरे पर लगाया जा सकता है.
- दूध और एलोवेरा जैल को साथ मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं. इससे स्किन को एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मिलते हैं और चेहरे को सूदिंग इफेक्ट्स मिलते हैं.