Priyanka Chopra ने बताया कैसे बनाएं डी टैन स्क्रब, निखरी रहेगी त्वचा, घर की चीजों से आप भी बना सकती हैं इसे  

Homemade De Tan Scrub: धूप में जरूरत से ज्यादा रहने पर टैनिंग होने लगती है. ऐसे में टैनिंग से जमे मैल और कालेपन को छुड़ाने के लिए एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का बताया डी टैन स्क्रब लगाया जा सकता है. त्वचा से टैनिंग हल्की होती नजर आने लगती है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Priyanka Chopra De Tan Scrub: इस डी टैन स्क्रब से दूर होगी त्वचा की टैनिंग. 

Tanning Home Remedies: गर्मियां आते ही त्वचा की मुश्किलें बढ़ने लगती हैं. चेहरे पर हर समय चिपचिपाहट और पसीना तो रहता ही है, साथ ही धूप की हानिकारक किरणों से टैनिंग हो जाती है सो अलग. इस टैनिंग से ऐसा लगता है जैसे त्वचा पर मैल जम गया है और त्वचा की रंगत काली पड़ना शुरू हो जाती है. ऐसे में टैनिंग को दूर करने के लिए तरह-तरह की क्रीम्स से बेहतर असर घरेलू नुस्खों का नजर आता है. यहां भी एक ऐसे ही घरेलू नुस्खे का जिक्र किया जा रहा है जो त्वचा को निखारने में कमाल का असर दिखाता है. इस घरेलू नुस्खे को खुद एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने शेयर किया है. इस स्क्रब को बनाना बेहद आसान हैं और टैनिंग को दूर करने के लिए आप भी इसे घर पर बेहद आसानी से तैयार कर सकती हैं. 

पुराने मटके की कर लें ऐसे सफाई, इस हैक से फ्रिज से भी ज्यादा ठंडा रहेगा मटके का पानी

प्रियंका चोपड़ा का डी टैन स्क्रब | Priyanka Chopra's De Tan Scrub 

इस स्क्रब (Scrub) को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में बेसन लें और उसमें दही मिला लें. दही फ्लेवर्ड नहीं होना चाहिए बल्कि सादा होना चाहिए. अब इस पेस्ट में थोड़ा सा नींबू का रस, दूध, थोड़ी सी हल्दी और चंदन का पाउडर डालकर मिक्स कर लें. इस स्क्रब को त्वता पर मलें, सूखने तक लगाकर रखें और फिर धोकर हटा लें. इसका असर तुरंत नजर आता है. इसे चेहरे ही नहीं बल्कि हाथ-पैरों पर भी लगाया जा सकता है. 

बेसन (Besan) एक अच्छे एक्सफोलिएटर का काम करता है. वहीं, दूध और दही त्वचा को मॉइश्चराइज करने का काम करते हैं. नींबू के ब्लीचिंग गुण टैनिंग को हल्का करते हैं और चंदन-हल्दी त्वचा को निखारने में असरदार होते हैं. 

Advertisement
Advertisement
यह नुस्खे भी आते हैं काम 
  • धूप के कारण हुई टैनिंग(Sun Tanning) को कम करने के लिए और भी कुछ घरेलू नुस्खे आजमाकर देखे जा सकते हैं. सिर्फ दही और हल्दी को मिलाकर भी त्वचा पर लगाया जाए तो टैनिंग कम होती है. 
  • आलू के रस को त्वचा पर मलने से इसके ब्लीचिंग गुण टैनिंग को हल्का करते हैं. आलू के रस को 15 से 20 मिनट तक त्वचा पर लगाया जा सकता है. 
  • टमाटर का रस टैनिंग कम करने में असरदार होता है. टमाटर के रस (Tomato Juice) को त्वचा पर लगाने से टैनिंग कम होने में असर दिखता है. 
  • खीरे का रस हाइड्रेटिंग होता है और कूलिंग गुणों से भरपूर होता है. इसे टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए त्वचा पर लगाया जा सकता है. 
  • छाछ में ओटमील को भिगोकर रखें और फिर तैयार पेस्ट को टैनिंग हटाने के लिए स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें. त्वचा पर जमी डेड स्किन सेल्स भी निकल जाती हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Python खाने से अचानक बिगड़ी हालत के बाद Tiger ने क्या किया? | Viral Video | Pilibhit Tiger Reserve
Topics mentioned in this article