ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स (Prince Charles) के कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटव होने की खबर के सामने आने के बाद से उनके बेटे प्रिंस विलियम (Prince William) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कोविड-19 का (COVID-19) मजाक उड़ा रहे हैं. आपको बता दें कि प्रिंस चार्ल्स ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बेटे हैं.
वायरल हो रहा यह वीडियो 3 मार्च का है. दरअसल, प्रिंस विलयम आयरलैंड स्थित डबलिन के गिनीज स्टोरहाउस के शाही दौरे पर गए थे. इस दौरान उन्होंने खतरनाक कोरोनावायरस का मजाक उड़ाया.
Here's well-known virologist and epidemiologist Prince William saying people are being dramatic about #COVID19 and anxiety has been "hyped up" by the media.
— Will Black (@WillBlackWriter) March 25, 2020
In other news, Prince Charles (first in line to the throne) now has it pic.twitter.com/26oWVkgpes
वीडियो में प्रिंस विलियम यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, "हर कोई यही कह रहा है कि मुझे कोरोनवायरस हो गया है, मैं मर रहा हूं और आप कहते हैं अरे नहीं तुम्हें सिर्फ सर्दी-जुकाम हुआ है. क्या इस वक्त कोरोनावायरस को लेकर कुछ ज्यादा ही नाटकीय बातें नहीं हो रही हैं? क्या आपको नहीं लगता कि मीडिया में इसे कुछ ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है?"
और तो और अधिकारियों के साथ इस बातचीत के दौरान प्रिंस विलियम ने मजाक में यह भी कहा कि वह और उनकी पत्नी केट वायरस फैला रहे हैं.
जहां, एक तरफ लोग कोरोनावायरस की वजह से मर रहे हैं, अस्पतालों में और ज्यादा मरीजों के लिए बेड नहीं हैं, लोग घरों में बंद हैं और पूरी दुनिया थम गई है, ऐसे में प्रिंस विलियम्स का असंवेदनशील उपहास लोगों को जरा भी पसंद नहीं आया. ट्विटर यूजर्स ने उनकी कड़ी आलोचना की है.
Appalling, what school did he go to?
— Gary and Margaret Whipp (@WhippGary) March 25, 2020
Rich people speak
— tanglewood lion (@tanglewood1234) March 25, 2020
Not the brightest bulb on the tree.
— Rosamond Bovey (@Francophile_66) March 25, 2020
Lazy thinking and cheesy predictable response.
— Caesar (@lendmeanearrome) March 4, 2020
Cringy.
— Out of the royal plantation (@Adios_yuckTeeth) March 5, 2020
Just like when he said he was bored with racism..
हमें उम्मीद है कि प्रिंस विलियम अब कोरेानोवायरस को मजाक नहीं समझ रहे होंगे. अब उन्हें पता चल गया होगा कि कोरोनावायरस कोई हौव्वा नहीं बल्कि आज की कड़वी सच्चाई है जो न तो अमीर-गरीब का फासला देखती है और न ही उसे देशों की सीमाएं समझ में आती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं