स्वस्थ शरीर के लिए रोजाना इतना खाना है काफी, प्रेमानंद महाराज ने बताया कितना होना चाहिए आहार

Premanand Maharaj Health Tips: प्रेमानंद महाराज ने बताया है कि एक इंसान को स्वस्थ रहने के लिए कितना खाना चाहिए, जरूरत से ज्यादा खाने से आपको कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इंसान के लिए 24 घंटे में इतना खाना है जरूरी

हम सभी लोग अपनी-अपनी भूख के हिसाब से खाना खाते हैं, कुछ लोग कम तो कुछ लोगों की डाइट काफी ज्यादा होती है. ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें पता ही नहीं चलता है कि वो कितना खा रहे हैं. ये आपके शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है, प्रेमानंद महाराज ने भी कुछ यही बात बताई है. उन्होंने बताया कि एक स्वस्थ शरीर के लिए कितना भोजन लेना चाहिए और ये क्यों जरूरी है. 

इंसान के लिए इतना भोजन काफी

प्रेमानंद महाराज ने बताया कि 24 घंटे में एक इंसान को कितना खाना चाहिए, इसकी एक सीमा है. 24 घंटे में इंसान को 390 ग्राम भोजन लेना चाहिए.इसका मतलब दो रोटी के साथ एक कटोरी दाल काफी है, ये किसी साधु की डाइट नहीं है. ये आम इंसान के लिए एक दिन का खाना है. प्रेमानंद महाराज ने बताया कि एक बार ईरान के बादशाह बहमन ने एक महान वैद्य को पूछा कि हम एक दिन में कितना खाएं, जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहे. वैद्य ने बताया कि केवल 39 तोला अन्न की इंसान को आवश्यकता है. वैद्य ने कहा कि इसके ऊपर जो भी खाया जाता है, वो एक बोझ की तरह है, इससे शरीर अस्वस्थ हो सकता है. 

इस विटामिन की कमी से चेहरे पर होते हैं काले धब्बे, इन घरेलू नुस्खों से लौटेगी आपकी मुस्कान

भोजन में भी संयम जरूरी 

कुल मिलाकर प्रेमानंद महाराज ने अपने प्रवचन में ये बताया कि आपको जरूरत से ज्यादा खाना नहीं खाना चाहिए. जितने अन्न की आपके शरीर को जरूरत है, उतना ही आपको खाना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर आपका शरीर स्वस्थ नहीं रहेगा, ज्यादा खाना खाने से कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. महाराज का कहना है कि संयम काफी ज्यादा जरूरी है, आहार हमेशा ऐसा होना चाहिए कि दिनभर आपको एनर्जी रहे. कम भोजन करने का एक फायदा ये भी होता है कि ये आसानी से पच जाता है.

Advertisement

प्रभु को करें याद

प्रेमानंद महाराज ने बताया कि जब भी आप भोजन ग्रहण करते हैं तो आपको भगवान को जरूर याद करना चाहिए, क्योंकि कई लोगों को तीन चार दिन में ये नसीब हो पाता है. आप अच्छा खा रहे हैं तो भगवान आपके लिए कृपालु हैं. जो लोग तीन बार भोजन पाते हैं, उन्हें हमेशा प्रभु के प्रति समर्पण रखना चाहिए. इसके अलावा भोजन करने के बाद उसे पचाने के लिए पद्मासन में बैठने की सलाह भी महाराज देते हैं.
 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Tej Pratap Yadav ने बनाई टीम तेज प्रताप, Mahua Seat से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव
Topics mentioned in this article