प्रेमानंद जी महाराज से जानिए सुबह उठने में होती है दिक्कत तो क्या करें, इस ट्रिक से अपने आप खुलने लगेगी आंख

सुबह के समय अगर जल्दी ना उठा जाए और बार-बार नींद के चलते आंख खोली ना जाए तो इससे पूरी दिनचर्या बिगड़ सकती है. ऐसे में प्रेमानंद जी महाराज की सलाह काम आ सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जिन लोगों को सुबह उठने में दिक्कत होती है उन्हें क्या करना चाहिए, जानिए यहां.

Healthy Tips: प्रेमानंद जी महाराज राधा रानी के परम भक्त हैं और वृंदावन के प्रसिद्ध संत हैं. प्रेमानंद जी महाराज के उपदेश व सलाह सोशल मीडिया पर अक्सर ही वायरल होते हैं. महाराज अपने वीडियो में जीवन दर्शन का ज्ञान भी देते हैं तो जीवनशैली में किए जाने वाले जरूरी बदलावों को लेकर सुझाव भी देते हैं. अपने एक ऐसे ही वीडियो में प्रेमानंद जी महाराज (Premanand Ji Maharaj) ने बताया था कि जिन लोगों को सुबह उठने में दिक्कत होती है उन्हें क्या करना चाहिए और किस तरह सुबह समय पर उठा जा सकता है. 

विकास दिव्यकीर्ति सर ने बताया रिश्तेदार सैलरी पूछें तो क्या दें जवाब, आप भी सुनकर हो जाएंगे इंप्रेस

सुबह उठने में अनेक लोगों को परेशानी होती है. सुबह के समय अगर जल्दी ना उठा जाए और बार-बार नींद के चलते आंख खोली ना जाए तो इससे पूरी दिनचर्या बिगड़ सकती है. ऐसे में प्रेमानंद जी महाराज की सलाह काम आ सकती है. प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि अगर सुबह के समय उठने में दिक्कत होती है तो इसका मतलब है कि हो सकता है आपकी लगन में कमी है. 

पीरिड्स के दौरान कहीं आप भी तो नहीं करतीं ये 5 काम, इन Period Mistakes से बढ़ सकता है दर्द

प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार, आपको सुबह जल्दी उठना है तो रात के समय सोने से पहले चिंतन करते हुए टाइम अपने दिमाग में सोच लेना चाहिए, जैसे कि अगर 4 बजे उठना है तो दिमाग में ठान लेना चाहिए कि आपको सुबह 4 बजे उठना है. वे कहते हैं कि रात के समय ध्यान और चिंतन (Meditation) करने के बाद सोया जाए तो सुबह के समय खुद ही आपकी नींद खुल जाएगी. 

इसके अलावा, प्रेमानंद जी महाराज का कहना है कि सुबह 4 बजे उठना जागने का सबसे सही समय है. इसके बाद स्नान करना चाहिए और फिर व्यक्ति को व्यायाम और प्राणायाम करना चाहिए. संभव हो सके तो विद्यार्थियों को पढ़ाई करने की कोशिश करनी चाहिए. प्रेमानंद महाराज के अनुसार, सुबह 11 बजे से पहले ही आहार ग्रहण करना चाहिए.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

Advertisement
Aashiqui: वो फिल्म जिसने गायक, गीतकार, संगीतकार और एक्टर्स को बना दिया Superstar | Bollywood Gold

Featured Video Of The Day
ICC Arrest Warrants For Israel Benjamin Netanyahu | नेतन्याहू के लिए खतरा बढ़ा, होंगे गिरफ्तार?
Topics mentioned in this article