कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के दिशा-निर्देशों का पालन करिए, संसार को स्वस्थ बनाइए: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर कहा, कि वह चाहते हैं कि लोग कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) से बचाव के सारे उपायों का पालन करें और संसार को स्वस्थ बनाने की दिशा में काम करें.

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के दिशा-निर्देशों का पालन करिए, संसार को स्वस्थ बनाइए: PM मोदी

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के दिशा-निर्देशों का पालन करिए : PM मोदी

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 70वें जन्मदिन के मौके पर देश-विदेश से मिली शुभकामनाओं के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और कहा, कि वह चाहते हैं कि लोग कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) से बचाव के सारे उपायों का पालन करें और संसार को स्वस्थ बनाने की दिशा में काम करें. मोदी बृहस्पतिवार को 70 वर्ष के हो गए. इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया. देश और विदेश की तमाम हस्तियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु होने की कामना की.

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बहुत सारे लोगों ने मुझसे पूछा, कि मैं अपने जन्मदिन पर क्या करना चाहूंगा. तो मैं यही चाहूंगा कि आप मास्क जरूर लगाइए और इसे सही तरीके से पहनिए. उचित दूरी का पालन करिए. ‘दो गज की दूरी' को याद रखिए. भीड़-भाड़ वाली जगहों से परहेज करें. अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत कीजिए. आइए सब मिलकर इस संसार को स्वस्थ बनाते हैं.'' उन्होंने कहा, कि देश और दुनिया के लोगों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं और वह इसके लिए सभी का आभार व्यक्त करते हैं.

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर स्वच्छता और मासिक धर्म स्वच्छता जागरुकता अभियान

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रधानमंत्री ने कहा, कि जन्मदिन के अवसर पर मिली शुभकामनाओं से उन्हें अपने देश के नागरिकों का जीवन बेहतर बनाने की दिशा में काम करने और उनकी सेवा करने में मजबूती मिलेगी. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल सहित अन्य वैश्विक नेताओं ने मोदी को बधाई दी तथा अपने-अपने देशों के साथ भारत के संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के उनके निजी योगदान की सराहना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था. वह बृहस्पतिवार को 70 वर्ष के हो गए.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)