हाथ और पैर में पड़ गए हैं पिंपल्स के दाग तो अपना लीजिए घरेलू उपाय, फिर देखिए कैसे साफ होते हैं निशान

Home remedy for pimples : पिंपल्स के निशान से परेशान होने के बजाय कुछ घरेलू उपाय अपना लेना चाहिए जो धीरे-धीरे ही सही लेकिन जड़ से खत्म करने का काम करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आप Aloe Vera gel का इस्तेमाल पिंपल्स के निशान हटाने के लिए कर सकती हैं.

Pimple spot remove remedy : टीन एज में चेहरे, हाथ पैर में दाने और पस वाले फोड़े फुंसी निकलना तो आम बात है. लेकिन ये जब दाग छोड़ जाते हैं जिद्दी तो उनको हटाना थोड़ा मुश्किल होता है. पिंपल्स के निशान से चेहरे, हाथ और पैर की सुंदरता दब जाती है. ऐसे में आपको परेशान होने के बजाय कुछ घरेलू उपाय (Home remedy for pimples) अपना लेना चाहिए जो धीरे-धीरे ही सही लेकिन जड़ से खत्म करने का काम करेंगे.

दाग धब्बे कैसे हटाएं | How to remove pimple spot

  • अगर आप अपने हाथ और पेर पर पड़े पिंपल्स के जिद्दी निशान को हटाना चाहते हैं तो नियमित रूप से उन जगहों पर एलोवेरा जैल लगाना शुरू कर दीजिए. 

  • शहद भी इसमें शामिल है. आप इसका इस्तेमाल भी पिंपल्स के निशान हटाने के लिए कर सकती हैं. आप बेसन में इसे मिलाकर प्रभावित जगह पर लगा लीजिए.

  • कच्चा दूध भी स्किन संबंधित समस्याओं के लिए अच्छा होता है. विटामिन-ई, विटामिन- डी और विटामिन-बी6 और फैटी एसिड होता है जो स्किन को रिपेयर करने का काम करता है. यह क्लींजर के लिए जाना जाता है.

  • नारियल का तेल भी स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है. इसे भी आप दाग धब्बों वाली जगह पर लगा सकते हैं. यह इंफेक्शन के असर को कम करने का काम करते हैं. यह चेहरे को ग्लोइंग बनाता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: क्या है Anda Cell जिसमें रखा जाएगा मुंबई हमले का आंतकी तहव्वुर राणा?
Topics mentioned in this article