इस पौधे के पत्ते का जूस पीने से होते हैं कई फायदे, नाम जान चौंक जाएंगे आप

Peepal juice : पीपल का पौधा सिर्फ धार्मिक रूप से ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि इसके औषधीय गुण कई तरह की सेहत संबंधी परेशानियों से निजात दिलाता है जिसके बारे में लोगों को कम जानकारी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Peepal plant : पीपल के पत्तों का रस पीते हैं तो सर्दी जुकाम में तो आपको खांसी और बलगम में राहत मिलेगी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अस्थमा रोग में पहुंचाता है फायदा.
पीपल का जूस सर्दी खांसी में भी बहुत लाभकारी है.
पीपल का जूस ब्लड शुगर को भी कंट्रोल करने का काम करता है.

Peepal leaves benefits : पीपल के पौधे का नाम जब भी आता है तो दिमाग में पूजा पाठ का ख्याल आता है. लेकिन यह पौधा (Peepal plant) सिर्फ धार्मिक रूप से ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि इसके औषधीय गुण (Ayurveda remedy) कई तरह की सेहत संबंधी परेशानियों से निजात दिलाता है. जिसके बारे में लोगों को कम जानकारी है. इसका जूस (peepal juice benefits hindi) बनाकर पीने से 5 तरह के फायदे मिलते हैं सेहत को. तो चलिए जानते हैं उसके बारे में.

पीपल का जूस पीने के 5 फायदे

- अगर आप पीपल के पत्तों का रस पीते हैं तो सर्दी जुकाम में तो आपको खांसी और बलगम में राहत मिलेगी. इससे फेफड़े भी सेहतमंद रहते हैं.

- इसका जूस अस्थमा के मरीजों के लिए बहुत लाभकारी होता है. यह फेफेड़ों को डिटॉक्स करने का भी काम करते हैं. यह सूजन दूर करने का भी काम करते हैं.

- अगर आपको दस्त हो रही है तो इसके जूस को पी लीजिए फिर देखिए कैसे बार-बार टॉयलेट जाने से निजात मिलती है. यह ब्लोटिंग, गैस से छुटकारा और मलत्याग को आसान करता है. 

- इसको पीने से मुंह में जमे बैड बैक्टीरिया का खात्मा हो जाता है. यह जूस दांतों में होने वाली सड़न को कम करता है. वहीं, मसूड़े से निकलने वाले खून को भी रोकता है.

- इसका जूस ब्लड को फिल्टर करने का काम करते हैं. यह नेचुरल डिटॉक्स ड्रिंक है. इसके पीने से खुजली, रैशेज, कील मुंहासे और दाग धब्बे से भी निजात मिलता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension BREAKING: IMF पर भारत का बड़ा बयान, पाक को कर्ज दिए जानें पर कड़ा विरोध
Topics mentioned in this article