परीक्षाओं के चल रहे हैं दिन, बच्चे को होने लगा है तनाव तो इस तरह रखें उसे टेंशन फ्री 

Keeping Children Stress Free: परीक्षा के दौरान बच्चे आमतौर पर तनाव से घिर जाते हैं. यहां जानिए वे टिप्स जो बच्चों को तनावमुक्त रहने में करते हैं मदद. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Staying Tension Free In Exams: माता-पिता बच्चे को इस तरह परीक्षाओं में रख सकते तनाव से दूर. 

Parenting Tips: बच्चे आमतौर पर परीक्षा के दौरान तनाव से घिरने लगते हैं. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है वैसे-वैसे यह चिंता भी गहराने लगती है. बच्चों को इस चिंता में डूबे देख माता-पिता का खून सूखता है सो अलग. लेकिन, चिंता बच्चों की तबीयत और कभी-कभी ग्रेड्स खराब करने के अलावा और कुछ नहीं करती. इस चिंता (Tension) से बहुत से बच्चे बीमार पड़ जाते हैं और बहुत ऐसे भी हैं जिन्हें पढ़ाई में ध्यानकेंद्रित करने में मुश्किलें आती है. ऐसे में यहां पैरेंट्स के लिए कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं जिनकी मदद से वे अपने बच्चों को परीक्षा से पहले तनावमुक्त (Stress Free) रख सकते हैं जिससे वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे पाएं और चिंताओं का पहाड़ अपने सिर पर उठाकर ना घूमें. 

Holi 2023: बच्चों को रखें होली के रंगों से सुरक्षित, कुछ अहम बातों का रखना होगा पैरेंट्स को ध्यान 

बच्चों को परीक्षा के दौरान कैसे रखें तनावमुक्त | How To Keep Children Stress Free During Exams 

स्ट्रेस और एंजाइटी को समझें 

बच्चे को यह कहना कि वह बिना बात टेंशन ले रहा है या इस अकेले को ही पेपर देने की चिंता खाए जा रही है, समस्या का समाधान नहीं है. इससे बच्चा और ज्यादा तनाव में डूबेगा और उसकी दिक्कत का कोई हल नहीं निकलेगा. आप बच्चे से बात करें, उसे कहें कि वह तनाव में जरूर है और एंजाइटी (Anxiety) महसूस हो सकती है, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि वह इस तनाव को खुदपर हावी होने दे. आपका साथ बच्चे को संतुष्ट जरूर करेगा. 

खुद रहें स्ट्रेस से दूर 


बच्चे का तनाव दूर करने से पहले आपको अपने तनाव से पार पाना होगा. किसी भी मुश्किल से बच्चा तब निकलना सीखेगा जब वह अपने माता-पिता को हर मुसीबत से लड़ता हुआ देखेगा. अगर आप भी बच्चे की चिंता को लेकर चिंतित रहेंगे तो इस चिंता का सिलसिला चलता ही रहेगा और कोई किसी की मदद नहीं कर पाएगा. इसलिए अपना दिमाग ठंडा रखकर बच्चे की परेशानी दूर करने की कोशिश करें. 

Advertisement

Photo Credit: iStock

कराएं ब्रीदिंग एक्सरसाइज 

बच्चे के पास बैठें और उसे कहें कि तनाव को दूर करने के लिए कुछ एक्सरसाइज व तकनीक काम आती हैं. जैसे, गहरी सांस लेकर होल्ड करना और फिर धीरे-धीरे सांस छोड़ने से एंजाइटी और तनाव से निजात मिलती है. इसके अलावा बच्चे को शवासन, बालासन या तनाव करने वाले कोई भी योग (Yoga) कराए जा सकते हैं. 

Advertisement

करें पॉजिटिव बातें 


माता-पिता का बच्चों को पॉजिटिव बातें कहना कई हद तक बदलाव ला देता है. बच्चे पर किसी तरह का दबाव डालना या फिर बच्चे को कुछ नकारात्मक कहना उसके आत्मविश्वास को हिला सकता है. ऐसे में बच्चे पर दबाव (Pressure) ना बनाते हुए उससे सकारात्मक बातें कहना बेहद आवश्यक होता है. 

Advertisement
ना करें किसी से तुलना 


बच्चा पढ़ाई करता है या नहीं करता है, वह तनाव लेता है या नहीं लेता है और वह परीक्षा को लेकर कितना गंभीर है और कितना नहीं इसपर उसकी दूसरे लोगों से निंदा करने से बचें. बच्चे को परीक्षा के दौरान इस तरह की बातें अत्यधिक चिंतित कर देती हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Donald Trump ने आते ही Birthright Citizenship पर दे दिया बड़ा झटका, Indians का American Dream खत्म?
Topics mentioned in this article