खून की सफाई कर चेहरे पर ग्लो ले आएगा इस हरे पत्ते का जूस, बस ऐसे सुबह पी लीजिए

Drink for glowing skin: इस फल के हरे पत्ते का जूस आपके गंदे खून को शरीर से निकाल कर चेहरे पर चमक ला देगा, पीकर देख लीजिए फर्क.

खून की सफाई कर चेहरे पर ग्लो ले आएगा इस हरे पत्ते का जूस, बस ऐसे सुबह पी लीजिए

Benefits of Papaya Leaf Juice: पपीते के पत्ते के जूस के हैं कई फायदे.

खास बातें

  • पाना चाहते हैं ग्लो तो पीएं ये जूस.
  • खून को भी कर देगा साफ.
  • रोज सुबह पीना शुरू कर दें, होंगे गजब के फायदे.

Papaya Leaf Juice Benefits: वैसे तो आपने ऐसे कई फल के बारे में सुना होगा जिसे खाने से खून साफ होता है. लेकिन यहां आप एक ऐसे फल के बारे में जानेंगे जिसका फल ही नहीं बल्कि उसके पत्ते भी हमारे लिए बहुत गुणकारी है. इस पत्ते का जूस पीने से खून साफ होता है और चेहरे की चमक (juice for glowing skin) बढ़ जाती है. इस जूस के और भी कई फायदे हैं (benefits of papaya leaves) जो आज आप जान लेंगे तो अपनों को भी इसे पीने की सलाह जरूर देंगे.

भीगे चने में इस ड्राई फ्रूट को मिलाकर खाने से हड्डियां होती हैं मजबूत

पपीते के पत्ते के जूस के हैं कई फायदे | Benefits of papaya leaf juice In Hindi

कई हेल्थ एक्सपर्ट पपीता खाने की सलाह देते हैं और जिस तरह पपीता हमारे लिए फायदेमंद है उसी तरह इसके पत्ते के जूस भी कई औषधीय गुणों से भरपूर है.

खून साफ करे

पपीते के पत्ते के जूस पीने से आपके शरीर की सारी गंदगी बाहर निकल जाएगी और आपका खून पूरी तरह से साफ हो जाएगा.

स्किन के लिए फायदेमंद

अगर आपको त्वचा से संबंधित कोई भी समस्या है तो पपीते का जूस जरूर पीएं. इसमें विटामिन सी (vitamin- c) और विटामिन ई (vitamin- e) जैसे गुण पाए जाते हैं जो झुर्रियों से लड़ने में मदद करता है साथ ही आपको हानिकारक किरणों से भी बचाता है.

Latest and Breaking News on NDTV

हेल्दी हेयर के लिए जरूरी

अगर आपको बाल झड़ने की समस्या है तो पपीते का रस का सेवन करें. ये आपके बालों को मजबूत बनाएगा और बालों का झड़ना रोक देगा.

Latest and Breaking News on NDTV

इम्यून सिस्टम होगा मजबूत 

अगर आप पपीते के पत्ते के रस का सेवन करते हैं तो इससे आपकी इम्यून सिस्टम मजबूत होगी और प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी.

पाचन तंत्र होगा अच्छा

पपीते के पत्ते का जूस आपकी पाचन तंत्र को भी मजबूत करेगा और पेट से संबंधित कब्ज दस्त जैसी सभी बीमारियों से छुटकारा दिलाएगा.

                                                                                                (प्रस्तुति - रौशनी सिंह)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.