पनीर Face pack लगाने से त्वचा को मिलेंग कई फायदे, यहां जानिए बनाने की विधि

Gharelu upchar : आज जानते हैं स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए पनीर फेस पैक के बारे में. इसके बारे में आपने कम ही सुना होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ये Face pack लगाने से स्किन पर ग्लो तो आता ही है, साथ ही दाग धब्बे भी गायब होने लगते हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्किन ग्लोइंग होती है गुलाबी सा निखार आता है.
स्किन पर नजर आने वाली फाइन लाइन कम होने लगती हैं.
दाग धब्बे के निशान भी कम होने लगते हैं धीरे-धीरे.

Paneer face pack : स्किन से लेकर बाल की समस्या में हमारे किचन में रखी हुई कई चीजें लाभकारी होती हैं. लेकिन इसके बारे में पता ना होने के कारण लोग महंगे केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने लगते हैं जो कई बार रिएक्ट कर जाते हैं. ऐसे में होम रेमेडी (home remedy) फायदेमंद होती है क्योंकि इसके कोई साइडइफेक्टस नहीं होते हैं. तो चलिए आज जानते हैं स्किन को ग्लोइंग (skin glowing) बनाने के लिए पनीर फेस पैक (paneer face pack) बनाने का तरीका. इस होम रेमेडी के बारे में आपने कम ही सुना होगा. 

स्किन केयर के लिए पनीर फेसपैक | Face pack for skin care

  • पनीर फेस पैक बनाने के लिए सामग्री चाहिए पनीर का टुकड़ा 1 से 2, एक चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद और 2 विटामिन ई कैप्सूल. 

  • अब आप सारी सामग्री को अच्छे से मैश कर लीजिए. फिर अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लीजिए. इसके बाद पैक को चेहरे से लेकर गर्दन तक एरिया में लगाएं. अब 15 मिनट तक इस पैक को फेस पर लगा रहना दीजिए. सूख जाने पर साफ पानी से धो लीजिए.  इसे हफ्ते में एक बार लगाएं परिणाम जल्द नजर आने लगेंगे.

  • ये पैक लगाने से स्किन पर ग्लो तो आता ही है, साथ ही दाग धब्बे भी गायब होने लगते हैं. इसके अलावा आपके चेहरे पर फाइन लाइन भी नजर नहीं आती है और झुर्रियां भी कम होने लगती हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Satellite Images से समझिए भारत ने कैसे तबाह किए पाकिस्तान के Airbases
Topics mentioned in this article