ऑयली स्किन की देखरेख करने में होती है दिक्कत, तो यहां जानिए किस तरह Oily Skin पर दिखेगा निखार 

Oily Skin Care: ऑयली स्किन जरूरत से ज्यादा चिपचिपी नजर आने लगती है. ऐसे में यहां जानिए किस तरह ऑयली स्किन की देखरेख करें जिससे चेहरे पर निखार और चमक बरबकार रहे. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Oily Skin Home Remedies: किस तरह ऑयली स्किन का रखें ख्याल, जानिए यहां. 

Skin Care: ऑयली स्किन का ख्याल रखना आसान नहीं होता है. स्किन पर कोई क्रीम या मॉइश्चचराइजर लगाया जाए तो स्किन चिपचिपी नजर आ सकती है तो कभी कुछ ना लगाने पर स्किन बेजान हो जाती है. वहीं, पिंपल्स की दिक्कत भी ऑयली स्किन (Oily Skin) के कारण ही होती है. इसके अलावा, किस कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है इसका भी अलग से ध्यान रखना पड़ता है. ऑयली स्किन के कारण चेहरे पर तेल भी दिखने लगता है और बार-बार चेहरा धोने पर स्किन से ऑयल हटने के बजाय सीबम का प्रोडक्शन ज्यादा होता है. ऐसे में अगर आप भी अपनी ऑयली स्किन से परेशान हैं तो यहां जानिए किन आसान बातों को ध्यान में रखकर इस ऑयली स्किन की दिक्कत से निजात पाया जा सकता है. 

हर माता-पिता को बेटे को जरूर सिखानी चाहिए ये 4 स्किल्स, बेहतर इंसान बनने में भी मिलती है मदद

ऑयली स्किन के घरेलू उपाय | Oily Skin Home Remedies 

चुनें सही क्लेंजर 

स्किन जरूरत से ज्यादा ऑयली होती है तो उसके लिए सही क्लेंजर या फेस वॉश (Face Wash) चुना जाना जरूरी होता है. ऑयली स्किन के लिए ऑयली फ्री क्लेंजर असरदार साबित होते हैं. इसके अलावा, जैल बेस्ड क्लेंजर ऑयली स्किन पर अच्छा असर दिखाते हैं. क्रीम बेस्ड क्लेंजर अगर हैवी होते हैं तो भी स्किन ऑयली नजर आती है. 

केसर के फायदे पता हैं लेकिन चेहरे पर लगाना नहीं आता, तो यहां जानिए Kesar से फेस पैक्स बनाने के तरीके

Advertisement
जैल बेस्ड मॉइश्चराइजर 

चेहरे पर कौनसी क्रीम लगाई जा रही है इसका ध्यान रखना जरूरी है. अगर मॉइश्चराइजर या क्रीम हैवी होगी तो स्किन पर ऑयल की लेयर नजर आने लगेगी और हाथ लगाने पर भी चेहरा चिपचिपा महसूस होगा. जैल बेस्ड मॉइश्चराजर या कोई और लाइट मॉइश्चराइजर ऑयली स्किन से तेल की परत हटाते हैं और बिना ऑयली नजर आए स्किन पर नमी बनी रहेगी. 

Advertisement
मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक 

मुल्तानी मिट्टी चेहरे के एक्सेस ऑयल को हटाने में असरदार होती है.  मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) का सादा फेस पैक भी ऑयली स्किन पर लगाया जा सकता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी को पानी में डालकर कुछ देर रखें. जब मिट्टी का पेस्ट बन जाए तो इसे चेहरे पर आधा घंटा लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें. इससे ऑयली स्किन से चिपचिपाहट कम होती है और स्किन पर निखार आता है सो अलग. 

Advertisement
सही मेकअप चुनना 

स्किन को ऑयली बनाने के पीछे आपका मेकअप भी हो सकता है. अगर आपकी रोजाना मेकअप करने की आदत है तो लाइट मेकअप चुनें. क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट्स से बेहतर पाउडर वाले प्रोडक्ट्स स्किन के ऑयल को कम करने में असरदार होते हैं. आप ब्लश, हाइलाइटर और आईशैडौ क्रीम बेस्ड चुनने के बजाए पाउडर बेस्ड चुन सकते हैं. 

Advertisement
टमाटर का रस 

त्वचा पर टमाटर का रस (Tomato Juice) लगाने से भी चिपचिपाहट कम हो सकती है. हफ्ते में एक से दो बार चेहरे पर टमाटर का रस लगाया जा सकता है. टमाटर के रस में खीरे का रस मिलाकर भी चेहरे पर 15 मिनट लगाया जाए तो स्किन का ऑयल कम होने में असर नजर आता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: Kejriwal ने किया 'संजीवनी योजना' का ऐलान, बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज
Topics mentioned in this article