हाई ब्लड प्रेशर को कम करते हैं इस लाल-हरे फल के बीज, न्यूट्रिशनिस्ट ने दी खाने की सलाह

Blood Pressure: बढ़ते ब्लड प्रेशर से परेशान हैं तो न्यूट्रिशनिस्ट के बताए इन बीजों को बना लीजिए डाइट का हिस्सा. सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Seeds For Blood Pressure Control: जानिए किन बीजों के सेवन से कम हो सकता है ब्लड प्रेशर.

Healthy Seeds: हाई ब्लड प्रेशर कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह बनता है. जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत होती है उन्हें स्ट्रोक, हार्ट अटैक और किडनी फेलियर होने की संभावना भी ज्यादा रहती है. ऐसे में कोशिश यही रहती है कि हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) को कम किया जा सके. ऐसा करने में खानपान की बड़ी भूमिका रहती है. न्यूट्रिशनिस्ट नेहा रंगलानी भी ऐसे ही कुछ बीजों के सेवन की सलाह दे रही हैं जो ब्लड प्रेशर कम करने में मददगार होते हैं. नेहा का कहना है कि आप ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रखने के लिए तरबूज के बीजों (Watermelon Seeds) को खानपान का हिस्सा बना सकते हैं. आइए नेहा से ही जानते हैं तरबूज के बीज किस-किस तरह से शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं और कैसे हाई ब्लड प्रेशर को कम कर सकते हैं. 

Christmas 2024: सेलेब्स के ये रेड लुक्स क्रिस्मस के लिए हैं परफेक्ट, अपने आउटफिट को इस तरह करें स्टाइल

ब्लड प्रेशर कम करने के लिए तरबूज के बीज | Watermelon Seeds To Reduce High Blood Pressure 

न्यूट्रिशनिस्ट के अनुसार, तरबूज के बीजों में मैग्नीशियम और पौटेशियम भरपूर मात्रा में होता है जो ब्लड प्रेशर (High BP) रेग्यूलेट करने में असर दिखाता है. इसके अलावा तरबूज के बीजों में आयरन जिंक और बी विटामिंस होते हैं जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में असर दिखाते हैं. तरबूज के बीजों को खाने पर हड्डियों को भी इनका फायदा मिलता है. तरबूज के बीजों में हाई कैल्शियम और फॉस्फोरस होता है जो हड्डियों को मजबूत बनाने में असरदार है. 

तरबूज के बीज एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भी भरपूर होते हैं जिससे शरीर में इंफ्लेमेशन कम होती है और दिल के साथ-साथ दिमाग की सेहत भी दुरुस्त रहती है. 

Advertisement

खानपान में तरबूज के बीजों को शामिल करना आसान है. इन बीजों को भूनकर खाया जा सकता है, स्नैक्स की तरह खा सकते हैं या फिर इन्हें अंकूरित करके भी खाया जा सकता है. तरबूज के बीज पाचन के लिए अच्छे होते हैं और इन्हें एनर्जी बूस्टिंग स्नैक्स की तरह भी खाया जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement
ये भी हैं फायदे 
  • तरबूज के बीज खाने पर शरीर को हेल्दी फैट्स मिलते हैं जो सेहत को दुरुस्त रखने का काम करते हैं. 
  • इन बीजों के सेवन से ब्लड शुगर कंट्रोल (Blood Sugar Control) होने में भी असर दिख सकता है. 
  • बालों को भी तरबूज के बीजों से फायदा मिलता है. इन बीजों के सेवन से बालों को स्कैल्प को प्रोटीन, आयरन, मैग्नीशियम, जिंक और कॉपर मिलता है. 
  • स्किन हेल्थ बेहतर करने के लिए भी तरबूज के बीज खाए जा सकते हैं. इन बीजों से स्किन पर नमी आती है और साथ ही ये एक्ने कम करने में असर दिखाते हैं. 
  • विटामिन बी की अच्छी मात्रा होने के चलते तरबूज के बीज नर्वस सिस्टम को भी फायदा देते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sambhal जाएगी पुरातत्व विभाग की टीम, कार्तिकेश्वर मंदिर का कराया जाएगा सर्वे | UP News