शरीर पतला है लेकिन बाहर निकला है पेट, तो न्यूट्रिशनिस्ट से जानिए किस ड्रिंक को पीने पर कम होगा बैली फैट 

Belly Fat Loss: न्यूट्रिशनिस्ट से जानिए पेट अंदर करने का जबरदस्त तरीका. इस आसान सी ड्रिंक को पीने पर पेट अंदर होने लगता है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Weight Loss Drink: जानिए किस ड्रिंक को पीने पर कम हो सकता है बाहर निकला पेट. 

Belly Fat: ऐसे बहुत से लोग हैं जिनका वजन तो कम होता है लेकिन, पेट बाहर निकला होता है. पेट बाहर निकलने के कारण शरीर भी मोटा नजर आने लगता है. असल में खानपान सही ना होने पर यह दिक्कत हो सकती है. ऐसे में न्यूट्रिशनिस्ट (Nutritionist) की बताई एक ड्रिंक आपके बेहद काम आ सकती है. न्यूट्रिशनिस्ट सिमरन कथूरिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है जिसमें वे रसोई के मसालों से बनने वाली ड्रिंक के बारे में बता रही हैं. इस ड्रिंक को पीने पर बाहर निकला पेट अंदर होने में मदद मिलती है और शरीर पतला नजर आने लगता है. जानिए कौनसी है यह ड्रिंक और इसे कैसे बनाते हैं. 

वजन घटाने के लिए पीना शुरू कर दीजिए ये एंटी-इंफ्लेमेटरी शॉट्स, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया बनाने का तरीका 

बैली फैट कम करने के लिए होममेड ड्रिंक | Homemade Drink To Lose Belly Fat 

इस ड्रिंक को बनाने के लिए आपको एक गिलास पानी, एक चम्मच जीरा, एक चम्मच धनिया के दाने और एक चम्मच ही सौंफ के दानों (Fennel Seeds) की जरूरत होगी. ड्रिंक बनाने के लिए सभी चीजों को पानी में डालकर 5 मिनट उबाल लें. बस तैयार है बैली फैट लॉस ड्रिंक. इस ड्रिंक को छानकर पिया जा सकता है. 

इस ड्रिंक में मौजूद जीरा मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है और पाचन को दुरुस्त रखता है. धनिया वॉटर रिटेंशन को कम करने में असरदार है. वहीं, सौंफ के सेवन से पाचन बेहतर होता है और पेट फूलने की समस्या से निजात मिल जाता है. 

Advertisement

न्यूट्रिशनिस्ट का कहना है कि इस डिटॉक्स वॉटर को पीने के बाद अगर दिनभर में 10,000 कदम चल लिया जाए तो तेजी से शरीर का वजन कम होने लगता है. साथ ही, बैलेंस्ड डाइट का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है. 

Advertisement
Advertisement
ये ड्रिंक्स भी पी जा सकती हैं 
  • न्यूट्रिशनिस्ट की बताई ड्रिंक्स के अलावा भी कुछ डिटॉक्स ड्रिंक्स हैं जो बैली फैट लॉस में असरदार होती हैं. आप अपने दिन की शुरूआत चिया सीड्स वॉटर पीने से भी कर सकते हैं. चिया सीड्स वेट लॉस में अच्छा असर दिखाता है. 
  • वजन कम करने के लिए आजवाइन का पानी भी पिया जा सकता है. अजवाइन का पानी अच्छे फैट बर्निंग वॉटर (Fat Burning Water) की तरह असर दिखाता है. 
  • मोटापे से परेशान लोग मेथी का पानी भी पी सकते हैं. फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर मेथी का पानी बैली फैट कम करने में असरदार होता है. 
  • खीरे का डिटॉक्स वॉटर पीने पर भी वजन कम हो सकता है. खीरे के डिटॉक्स वॉटर को पीने पर शरीर में हाइड्रेशन बना रहता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
UP Politics: Rahul Gandhi के बदले Akhilesh Yadav? क्या Congress-SP गठबंधन खतरे में? | Party Politics