विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2019

नुसरत जहां ने पति के हाथों पानी पीकर पूरा किया करवा चौथ का व्रत, देखें Viral Photos

नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने पूरे विध-विधान के साथ करवा चौथ (Karva Chauth) का व्रत किया. सोलह श्रृंगार से सजींं नुसरत बेहद खूबसूतर लग रही थीं.

नुसरत जहां ने पति के हाथों पानी पीकर पूरा किया करवा चौथ का व्रत, देखें Viral Photos
Nusrat Jahan:नुसरत जहां ने पूरे व‍िध‍ि-विधान से पति निख‍िल संग करवा चौथ मनाया
नई दिल्‍ली:

Nusrat Jahan Karva Chauth: अभिनेत्री से नेता बनीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने शादी के बाद पहली बार करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत रखा. 29 वर्षीय सांसद ने पति निख‍िल जैन (Nikhil Jain) के साथ करवा चौथ सेलिब्रेशन की तस्‍वीरें अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर शेयर की हैं. नुसरत ने इसी साल जून में बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ ब्‍याह रचाया था. आपको बता दें कि गुरुवार को देश भर में करवा चौथ मनाया गया. नेताओं और सेलिब्रिटी से लेकर आम लोगों तक ने पूरे विधि-विधान इस व्रत को संपन्‍न किया. मान्‍यता है कि करवा चौथ का व्रत रखने से पति की उम्र लंबी होती है. यही नहीं कुंवारी लड़कियां भी इस व्रत को रखती हैं. कहते हैं कि इस व्रत के प्रभाव से मनवांछित जीवन साथी मिलता है.

यह भी पढ़ें: नुसरत जहां ने अपनी फोटो डाल साथी सांसद से पूछा- 'मैं कैसी लग रही हूं'

करवा चौथ के मौके पर नुसरत जहां ने सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहनी थी और सोलह श्रृंगार किया हुआ था.  

2qkg86vo

तस्‍वीर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि नुसरत ने पूरे पारंपरिक विध‍ि-विधान के साथ करवा चौथ की हर रस्‍म को निभाया.

1tqqp9c

चांद को अर्घ्‍य देने के बाद नुसरत जहां ने पति निखिल जैन के हाथों पानी पीकर अपना व्रत संपन्‍न किया. 

p9teho6

तस्‍वीर देखकर लग रहा है कि नुसरत के पति ने भी उनके लिए व्रत रखा था. 

m0f10i5

जहां नुसरत लाल रंग की साड़ी में नजर आईं, वहीं निखिल जैन ने नीले रंग का कुर्ता पहना हुआ था. 

iu3a0o48

गौरतलब है कि नुसरत जहां जब से सांसद बनीं हैं तब से वह कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं. 

9r6j0ft8

सांसद बनने के बाद जब उन्‍होंने पहली बार संसद भवन में शपथ ली थी तब उन्‍होंने स्‍पीकर के पैर छुए थे. उस दौरान वह किसी हिन्‍दू नव-विवाहित महिला की तरह सजी-धजी थीं. लेकिन कट्टरपंथियों को उनका इस तरह पैर छूना और मांग भरना व मंगलसूत्र पहनना नहीं भाया. 

n81m4kt8

यह भी पढ़ें: सांसद नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती ने मां दुर्गा को कुछ यूं समर्पित किया डांस

इसके बाद नुसरत कोलाकाता के इस्‍कॉन मंदिर की रथ यात्रा में भी शरीक हुईं, जिसे लेकर काफी हो-हल्‍ला मचा था. हाल ही में दुर्गा पूजा में उन्‍होंने ढोल भी बजाया और जमकर नाच भी किया था.

7e19akug

इसे लेकर जब उनकी आलोचना की गई तो उनहोंने कहा था, "मैं भगवान की स्‍पेशल बच्‍ची हूं. मैं इंसानियत और प्‍यार से ऊपर किसी चीज की इज्‍जत नहीं करती. मैं बहुत खुश हूं और विवादों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं सभी धर्मों का सम्‍मान करती हूं और सभी त्‍योहारों को मनाती हूं." 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com