Nusrat Jahan Karva Chauth: अभिनेत्री से नेता बनीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने शादी के बाद पहली बार करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत रखा. 29 वर्षीय सांसद ने पति निखिल जैन (Nikhil Jain) के साथ करवा चौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं. नुसरत ने इसी साल जून में बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ ब्याह रचाया था. आपको बता दें कि गुरुवार को देश भर में करवा चौथ मनाया गया. नेताओं और सेलिब्रिटी से लेकर आम लोगों तक ने पूरे विधि-विधान इस व्रत को संपन्न किया. मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत रखने से पति की उम्र लंबी होती है. यही नहीं कुंवारी लड़कियां भी इस व्रत को रखती हैं. कहते हैं कि इस व्रत के प्रभाव से मनवांछित जीवन साथी मिलता है.
यह भी पढ़ें: नुसरत जहां ने अपनी फोटो डाल साथी सांसद से पूछा- 'मैं कैसी लग रही हूं'
करवा चौथ के मौके पर नुसरत जहां ने सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहनी थी और सोलह श्रृंगार किया हुआ था.
तस्वीर देखकर लग रहा है कि नुसरत के पति ने भी उनके लिए व्रत रखा था.
जहां नुसरत लाल रंग की साड़ी में नजर आईं, वहीं निखिल जैन ने नीले रंग का कुर्ता पहना हुआ था.
गौरतलब है कि नुसरत जहां जब से सांसद बनीं हैं तब से वह कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं.
सांसद बनने के बाद जब उन्होंने पहली बार संसद भवन में शपथ ली थी तब उन्होंने स्पीकर के पैर छुए थे. उस दौरान वह किसी हिन्दू नव-विवाहित महिला की तरह सजी-धजी थीं. लेकिन कट्टरपंथियों को उनका इस तरह पैर छूना और मांग भरना व मंगलसूत्र पहनना नहीं भाया.
यह भी पढ़ें: सांसद नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती ने मां दुर्गा को कुछ यूं समर्पित किया डांस
इसके बाद नुसरत कोलाकाता के इस्कॉन मंदिर की रथ यात्रा में भी शरीक हुईं, जिसे लेकर काफी हो-हल्ला मचा था. हाल ही में दुर्गा पूजा में उन्होंने ढोल भी बजाया और जमकर नाच भी किया था.
इसे लेकर जब उनकी आलोचना की गई तो उनहोंने कहा था, "मैं भगवान की स्पेशल बच्ची हूं. मैं इंसानियत और प्यार से ऊपर किसी चीज की इज्जत नहीं करती. मैं बहुत खुश हूं और विवादों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं और सभी त्योहारों को मनाती हूं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं