क्या आपको भी बार-बार नाक में उंगली डालने की आदत है तो हो जाइए सावधान, वजह है बेहद गंभीर !

Bad habits : आज हम लेख में नाक में बार बार उंगली करने की आदत के क्या बुरे परिणाम हो सकते हैं इसके बारे में विस्तार से बताएंगे जिसके बाद निश्चित ही आप इस आदत में सुधार लाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Nose picking side effects : हर कोई परफेक्ट नहीं होता है. कोई ना कोई एक एब सभी में होता है जिसमें से एक है नाक में उंगली करना. जो कि देखने में बहुत खराब लगता है. लेकिन आदत ही ऐसी है कि उसे कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन आपकी ये गलत आदत सेहत पर कितनी भारी पड़ सकती है इसका अंदाजा शायद आपको ना हो. लेकिन आज हम लेख में नाक में बार बार उंगली करने की आदत के क्या बुरे परिणाम हो सकते हैं इसके बारे में विस्तार से बताएंगे जिसके बाद निश्चित ही आप इस आदत में सुधार लाएंगे.

नाक में उंगली डालने के नुकसान

- अगर आप नाक में उंगली बार-बार करते हैं तो आपके नाक के टिशू कट सकते हैं. इससे नाक में संक्रमण पैदा हो सकता है. जिससे निमोनिया होने का भी खतरा होता है.

- नाक में बार-बार उंगली करने से उसमें सूजन हो सकती है और इससे नासिका के छिद्र संकुचित हो सकते हैं. इससे हाथों पर भी गंदे बैक्टीरिया बैठ जाते हैं जिससे अन्य संक्रमित बीमारियां को खतरा बढ़ जाता है. इससे आपकी नाक फैल भी सकती है.

- बार-बार नाक में उंगली करने से उसमें घाव हो जाता है. जिसके कारण दर्द उत्पन्न हो सकता है. इससे नाक के अंदर फोड़े फुंसी होने की भी आशंका होती है. इसलिए ऐसा करने से खुद को रोकें.

- इसके अलावा बार-बार नाक में उंगली करने से दोनों नथुनों के बीच बैरियर सेप्टम में भी छेद हो सकता है. जिसे छिद्रित सेप्टम कहते हैं. अब से आप इस आदत को जितनी जल्दी हो सुधार लें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: इजरायल ने फिर किया Ceasefire का उल्लंघन, हमले में 22 की मौत | News Headquarter
Topics mentioned in this article