रात के समय भी जरूरी है त्वचा का ख्याल रखना, जानिए कौनसे स्किन केयर स्टेप्स करने चाहिए फॉलो 

Skin Care Routine: सुबह और शाम के स्किन केयर रूटीन में थोड़ा ही बदलाव होता है, लेकिन रात के समय त्वचा की सही तरह से देखरेख की जाए तो अगले दिन भी त्वचा दमकती नजर आती है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Night Skin Care Routine: इस तरह हमेशा खिली-खिली नजर आएगी त्वचा. 

Skin Care Tips: जितना जरूरी मॉर्निंग रूटीन फॉलो करना है उतना ही स्किन का रात के समय ख्याल रखना भी जरूरी होता है. स्किन का सही तरह से ख्याल रखा जाए तो त्वचा खिली-खिली और बेदाग नजर आती है. स्किन पर दिनभर में धूल, मिट्टी और मैल जमने लगता है. वहीं चेहरा धूप से भी प्रभावित होता है और अगर मेकअप लगा हो तो वो साफ ना करने पर चेहरे पर जमने लगता है. ऐसे में रात के समय भी स्किन केयर (Night Skin Care) बहुत जरूरी है. अब मौसम सर्दियों का है तो बहुत ज्यादा स्किन केयर स्टेप्स फॉलो करने का मन नहीं करता है. लेकिन, कुछ बेसिक स्टेप्स हैं जिन्हें आजमाना जरूरी होता है और जो चेहरे के निखार को बनाए रखते हैं. 

जवानी में बाल होने लगे हैं सफेद तो यह होममेड तेल आएगा काम, White Hair नहीं दिखेंगे फिर 

नाइट स्किन केयर रूटीन | Night Skin Care Routine 

त्वचा क्लेंज करना 

चाहे सुबह का समय हो या फिर रात का, स्किन केयर रूटीन की शुरूआत क्लेंजर के साथ ही होती है. चेहरे को क्लेंज करने पर त्वचा की सतह पर जमी डेड स्किन सेल्स और गंदगी हट जाती है. इससे एक्सेस ऑयल भी हटता है और चेहरे पर जमा मेकअप भी छूट जाता है. ऐसे में स्किन को क्लेंज करना जरूरी है. क्लेंजर या फेस वॉश (Face Wash) लेकर चेहरे को एक मिनट मलें और फिर धो लें. तौलिये से चेहरा घिसने के बजाए किसी कपड़े से हल्के हाथों से चेहरे को साफ करें. 

चाहते हैं चेहरे पर समय से पहले ना दिखें झुर्रियां, तो इन एंटी-एजिंग फूड्स को खाना कर दीजिए शुरू 

कर सकते हैं स्क्रब 

हफ्ते में एक से दो बार रात के समय चेहरा स्क्रब (Scrub) किया जा सकता है. इसके लिए आप फिजिकल एक्सफोलिएटर भी चुन सकते हैं या फिर केमिकल एक्सफोलिएटर का इस्तेमाल किया जा सकता है. स्क्रब को उंगलियों से चेहरे पर मलें और हल्के हाथ से एक-डेढ़ मिनट मलने के बाद चेहरा धोकर साफ कर लें. इससे स्किन की गंदगी और डेड सेल्स दोनों हटते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप मॉर्निंग रूटीन में चेहरा स्क्रब कर रहे हैं तो नाइट रूटीन में ना करें. 

Advertisement
मॉइश्चराइज 

स्किन को मॉइश्चराइज करना जरूरी होता है. रात में भी चेहरे को मॉइश्चराइज करके ही सोएं. अपनी स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर का चुनाव करें. अगर आपकी स्किन जरूरत से ज्यादा ड्राई है तो रात में चेहरा धोने के बाद नारियल का तेल (Coconut Oil) कभी-कभार चेहरे पर लगाकर सो सकते हैं. इससे स्किन पर चमक भी आती है और रूखापन दूर होता है सो अलग. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India ने किया लंबी दूरी की Hypersonic Missile का सफल परीक्षण, Rajnath Singh ने कहा- ऐतिहासिक क्षण
Topics mentioned in this article